करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली फ्री बिजली पर लग सकती है रोक, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कही यह बड़ी बात

Free electricity scheme:देश के कई राज्यों द्वारा लोगों को वर्तमान में फ्री बिजली या सब्सिडी पर बिजली देने की सुविधा दी जा रही है। फ्री में बिजली प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या देश में करोड़ों में है। लेकिन अब सब्सिडी पर बिजली प्राप्त करने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है।
आज 21 जनवरी को राजस्थान प्रदेश के जयपुर में आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा पर समीक्षा बैठक में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि देश में कई राज्यों द्वारा लंबे समय से दी जा रही उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर निशुल्क बिजली की स्कीम ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई राज्य बिजली उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली प्रदान कर रहे हैं, यह बिजली फ्री की स्कीम राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालती है।
बिजली फ्री देने की जगह बिजली उपभोक्ताओं को बनाए सक्षम
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि देश में बिजली उपभोक्ताओं को फ्री में बिजली देने की बजाय उन्हें सक्षम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं किसी प्रॉपर राज्य की बात नहीं कर रहा लेकिन बिजली फ्री की स्कीम लंबे समय तक उपभोक्ताओं को देना किसी भी राज्य के लिए गलत है।
बिजली फ्री देने की बजाय राज्यों को बिजली उपभोक्ताओं को इतना सक्षम बनाना चाहिए कि वह सस्ती बिजली का घर पर प्रयोग करने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली को पावर ग्रिड में पहुंचाकर देश की जरूरतों को भी पुरा कर सके। उन्होंने कहा कि यदि फ्री बिजली देने वाली राज्य सरकारें केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पीएम सूर्य घर योजना' में एकमुश्त देकर बिजली उपभोक्ताओं को अगले 20 से 25 वर्षों तक बिजली बिलों से छुटकारा दिला सकती हैं। ऐसा करने से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के झंझट से छुटकारा तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ राज्य सरकारों पर भी आर्थिक बोझ कम होगा।