Movie prime

हरियाणा हिसार स्टेशन से जल्द चलेगी वैशाली ,मगध, हिमाचल व पूर्वा एक्सप्रेस।

हरियाणा हिसार स्टेशन से जल्द चलेगी वैशाली ,मगध, हिमाचल व पूर्वा एक्सप्रेस।
 
हरियाणा हिसार स्टेशन
Vaishali, Magadh, Himachal and Purva Express will soon run from Haryana Hisar station.

हरियाणा हिसार को हिमाचल एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस की सुविधा जल्दी ही मिल पाएगी। इन रेल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय भेजी गई हैं। ये रेल हिसार के लिए इस टाइम सेंशन हो चुकी हैं। हिसार रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों के संचालन के लिए वाशिंग लाइन सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध हैं। इन सभी ट्रेनों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों ने दिए थे। रेल अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों का हिसार तक संचालन जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। हिसार रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय पर 72 यात्री ट्रेनें शामिल है। इन सभी ट्रेनों व विभूति एक्सप्रेस के मिलने पर संख्या बढ़कर 78 हो जाएगी।

इन सभी ट्रेनों के संवालन से कोलकाता, बिहार, हिमाचल प्रदेश से सीधा जुड़ जाएगा हिसार, फिजिबिलिटी रिपोर्ट मुख्यालय ने पास कर दी है।

भारत के सभी बड़े शहरों से सीधा जुड़ेगा हिसार 

इन ट्रेनों के संचालन से हिसार शहर देश के महानगरों  से सीधा जुड़ जाएगा। हिमाचल प्रदेश के अन्य शहर, कोलकाता के कई शहर व विहार के शहरों से हिसार सीधा जुड़ जाएगा। पहले विहार, कोलकाता जाने के लिए दिल्ली से ट्रेनें बदलनी पड़ती थी लेकिन अब यह ट्रेनें शुरु होने पर हिसार से सीधे इन शहरों में बिना ट्रेन बदले ही पहुंचा जा सकेगा। इससे हिसार के यात्रियों के साथ इन शहरों के यात्रियों को भी फायदा होगा। वे भी हिसार से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। इससे व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। जिससे इन सभी शहरों को लाभ होगा।

हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर

14053-54 हिमाचल एक्सप्रेस, दिल्ली से पानीपत जंक्शन, अंबाला छावनी, राजपुरा, सरहिंद, रूपनगर, नगल बाध, ऊना हिमाचल, अंब अंदौरा से दौलतपुर चौक तक चलती है। इसका हिसार तक विस्तार किया जाएगा।


मगध एक्सप्रेस - सप्ताह के सातों दिन

मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से इस्लामपुर तक चलती है। ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली से 09:05 बजे निकलती है और 03:25 बजे इस्लामपुर पहुंचती है। यह ट्रेन कुल 5 घंटे 40 मिनट में यह सफर तय करती है और यात्रा के दौरान 28 स्टेशनों पर रुकती है।

वैशाली एक्सप्रेस - 12553-

12554 वैशाली एक्सप्रेस एक दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा है, जो बिहार के सहरसा को नई दिल्ली से जोड़ती है। यह ट्रेन इस रूट की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है। पहले इसे नई दिल्ली जयंती जयंत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था।


पूर्वा एक्सप्रेस - पूर्वा एक्सप्रेस सप्ताह के चार दिन नई दिल्ली से हावड़ा जंक्शन तक चलती है। ट्रेन नंबर 12304 एक्सप्रेस ट्रेन, नई दिल्ली से 05:40 बजे निकलती है और 05 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचती है। यह ट्रेन कुल 40 मिनट में यह सफर तय करती है और यात्रा के दौरान 25 स्टेशनों पर रुकती है।