Haryana News: हरियाणा में ASI महिला अफसर पर गिरी गाज, डिमोट होकर बनी हवलदार

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। फरीदाबाद जिले में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) महिला अफसर को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिमोशन देकर एएसआई से हवलदार के पद पर तैनात कर दिया है। फरीदाबाद जिले में पुलिस कमिश्नर ने लेडी ASI को महिलाओं के खिलाफ अपराध में पुलिस के तय प्रोसीजर को फॉलो न करने के मामले में डिमोशन कर हवलदार बना दिया है।
प्रदेश के अंदर ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अफसर और कर्मचारियों पर कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने और लोगों को की समस्याओं का समाधान न करने वाले कर्मचारियों और अफसरों को सस्पेंड कर घर भेज रही है।
पुलिस कर्मचारी करें ईमानदारी के साथ कानून के दायरे में रहकर काम - पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार
हरियाणा प्रदेश के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रदेश के सभी पुलिस कर्मचारियों को ईमानदारी से और कानून के दायरे में रहकर जिम्मेवारी से काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमें के अंदर ड्यूटी के दौरान या अन्य किसी भी किस्म का भ्रष्टाचार किसी कर्मचारी द्वारा किया जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एएसआई महिला अफसर जगवती को सस्पेंड कर हवलदार बनाया गया। पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान कर्मचारियों को नए प्रोसीजर के संबंध मे भी निर्देश दिए।
NIT में महिला के खिलाफ अपराध की शिकायत पर एएसआई जगवती ने की थी कारवाई
हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले में आज पुलिस कमिश्नर द्वारा जिस महिला एएसआई जगवती को सस्पेंड किया गया है, उन्होंने वर्ष 2023 में महिला थाना NIT में महिला के खिलाफ अपराध की शिकायत के एक मामले की कार्रवाई की थी। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में एएसआई जगवती द्वारा पुलिस के बनाए प्रोसीजर को फॉलो नहीं किया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से की। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर ही आज पुलिस कमिश्नर ने महिला एएसआई को डिमोशन देकर कर हवलदार बनाया है।