हरियाणा के इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार ने किया बड़ा एलान, अप्रेल से मिलेगा ये लाभ

Haryana news: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त निकायों में लगे ग्रुप डी ( Group D) के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता अब किस्तों में नहीं बल्कि एक साथ मिलेगा।
वार्षिक आधार पर 5280 रुपये का होगा भुगतान
बता दे की अब ये पैसे हर महीने 440 रुपये सैलरी के साथ मिल रहे हैं। लेकिन अप्रैल से नया नियम लागू होगा जिसके मुताबिक वर्दी का बिल (Uniform bill)देने पर वार्षिक आधार पर 5280 रुपये तक एक साथ मिलने वाले है । मुख्य सचिव (chief Secretary) की ओर से इस मामले में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कर्मचारियों की ग्रेज्युटी में 5 लाख का इजाफा
वहीँ कर्चारियों के लिए एक और अच्छी खबर ये भी है की वित्त विभाग ने हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही न्यायिक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा का 5 लाख रुपये बढ़ा दिया है।
पहले ये ग्रेज्युटी 20 लाख रूपए मिल रही थी। वहीं जनवरी से 5 लाख का इजाफा होगा और अब 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी मिल सकेगी। इस तरह ग्रेच्युटी में 25 फसीद भारी भरकम इजाफा हुआ है ।
किसे मिलेगा ग्रेज्युटी का लाभ
1. बता दे की हरियाणा में ग्रेज्युटी (Graduation) का लाभ लेने के लिए कुछ प्रावधान है।
2. अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है या फिर दिव्यांगता (Disabledness) के कारण नौकरी छोड़नी पड़ सकती।
3. अगर कोर्ई कर्मचारी 5 साल के बाद नौकरी छोड़ता है या उसे हटाया जाता है या उसे हटा दिया जाता है
4. रिटायर कर दिया जाता है, तो भी वह ग्रेच्युटी का हकदार होगा है।
नोटिस पीरियड भी ग्रेच्युटी की सेवा में गिना जाता है।