HBSE : हरियाणा में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, जल्दी करें आज खत्म हो रही है शिक्षा विभाग द्वारा दी गई ये डेडलाइन
HBSE exam update: हरियाणा प्रदेश में शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा हेतु अभी तक फॉर्म अप्लाई नहीं किया है, उनके लिए शिक्षा बोर्ड ने फॉर्म अप्लाई करने की डेडलाइन (HBSE UPDATE) को आगे बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने गैर सरकारी अस्थायी मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2025 (HBSE Exam Update 2025) के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 जनवरी 2025 कर दी है।
अब ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक बोर्ड की परीक्षा हेतु फॉर्म अप्लाई नहीं किया है, वह 17 जनवरी तक अपना आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
1000 विलंब शुल्क के साथ 23 जनवरी तक कर सकेंगे विद्यार्थी परीक्षा हेतु आवेदन
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 23 जनवरी तक परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा हेतु आवेदन करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है, इसलिए विद्यार्थी बिना किसी विलम्ब शुल्क के 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं 18 से 20 जनवरी 2025 तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड ने यह सुविधा प्रदेश के गैर सरकारी और अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए शुरू की है।
शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
हरियाणा प्रदेश के 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रदेश के गैर सरकारी और अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं किया है। वह विद्यार्थी 17 जनवरी तक बिना फिल्म के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर विजिट कर मांगे गए रिकॉर्ड के अनुसार जानकारी अपलोड कर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क के साथ आप 23 जनवरी 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा हेतु आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।