Movie prime

Haryana Roadways समेत प्रदेशभर में दो दिन बंद रहेगी ये सेवाएं, फटाफट आज ही निपटा ले अपने जरुरी काम 

Haryanaline: हरियाणा रोडवेज बसों में ई-टिकट नहीं मिलेंगे। जिससे आमजन को तो कोई नुकशान नहीं होने वाला लेकिन रोडवेज बसों के कंडक्टों की मस्कत बढ़ जायगी। बता दे की ऐसे में बस कंडेक्टर को मेनुअल टिकट काटने के निर्देश गए हैं। इसी के साथ ई-दिशा केंद्रों (e-disha centers) में भी कामकाज ठप रहेगा।
 
सरकार का ऑनलाइन डेटा मेंटेनेंस (online data maintenance) करने के लिए यह फैसला लिया है
सरकार का ऑनलाइन डेटा मेंटेनेंस (online data maintenance) करने के लिए यह फैसला लिया है

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे की हरियाणा में दो दिन सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद ( online services closed) रहेगी। जिससे आपको कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।  ऐसे में अपने जरुरी काम आज निपटा ले। 

हरियाणा रोडवेज बसों में ई-टिकट की सेवा बंद 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश में चलने वाली हरियाणा रोडवेज बसों में ई-टिकट नहीं मिलेंगे। जिससे आमजन को तो कोई नुकशान नहीं होने वाला लेकिन रोडवेज बसों के कंडक्टों की मस्कत बढ़ जायगी। बता दे की ऐसे में बस कंडेक्टर को मेनुअल टिकट काटने के निर्देश गए हैं। इसी के साथ ई-दिशा केंद्रों (e-disha centers) में भी कामकाज ठप रहेगा। सरल पोर्टल ( Saral Portal) से लेकर रजिस्ट्री पोर्टल तक बंद रहेंगे। सरकार का ऑनलाइन डेटा मेंटेनेंस (online data maintenance) करने के लिए यह फैसला लिया है।

रोडवेज प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यालय के आदेशों के अनुसार 24 से 27 जनवरी तक किसी भी कर्मचारी के ड्यूटी (employee's duties) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। क्योंकि सर्वर डाउन रहेगा। जो ई-टिकटिंग मशीन 24 जनवरी को मिलेगी, उसे 27 जनवरी तक काम करना पड़ेगा। मगर हर ट्रिप एंड करने के बाद ट्रिप एंड की स्लिप को संभाल कर रखना होगा। इसके बाद प्रतिदिन कैश जमा करवाना है।

25 व 26 जनवरी को सरकारी सेवाएं रहेगी बाधित 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की चंडीगढ़ स्थित राज्य डेटा सेंटर (State Data Center) के मेंटेनेंस के कारण 25 व 26 जनवरी को ई-टिकटिंग की साइट भी नहीं चलेगी। इसलिए सभी कंडक्टरों को अपनी मशीनों में ड्यूटी इस हिसाब से लगवाने के लिए कहा गया है, जिससे 27 जनवरी तक मशीन चल सके।

रोडवेज कर्मचारयों के लिए जरुरी निर्देश जारी 


रोडवेज प्रशासन के आदेश अनुसार 24 जनवरी की शाम के बाद और 25 व 26 जनवरी को कोई भी कंडक्टर खुद किसी भी हालत में अपनी डयूटी एंड नहीं करेगा। अगर इस दौरान कोई भी कंडक्टर डयूटी एंड (Duty END) करता है, तो वो अपनी रिपोर्ट का खुद जिम्मेदार होगा। इस अवधि में न ही किसी बस पर ड्राइवर-कंडक्टर बदले जाएंगे। कंडक्टरों को मेनुअल टिकट (manual ticket) भी साथ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी- जीएम

सिरसा रोडवेज के महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही ऑनलाइन सिस्टम (online data maintenance) दो दिन बंद रहेगा। ई-टिकट में कोई परेशानी आई तो कंडक्टर मेनुअल टिकट काट देंगे। यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।