Movie prime

Cheque bounce: चेक बाउंस होने पर कौनसा बैंक कितना जुर्माना लगाता है,जानिए पूरी जानकारी

Cheque bounce: चेक बाउंस होने पर कौनसा बैंक कितना जुर्माना लगाता है,जानिए पूरी जानकारी
 
Check bounce
Check bounce: Which bank imposes how much penalty in case of check bounce, know complete information

Cheque bounce charge: आजकल पेसो का लेनदेन करने के नेटबैंकिंग,upi, नेफ्ट,आरटीजीएस, कार्डलेस ट्रांजैक्शन,चेक बुक का इस्तेमाल किया जाता है जब भी बैंक में अपने चेक से पैसा भेजते है तो हमें यह जान लेना जरुरी है कि बैंक खाते मे पर्याप्त बैलेंस तो है और अपने साइन भी बैंक खाते में अपडेट है उसी के अनुसार ही करने चाहिए। छोटी सी गलती से आपको जुर्माना देना पड़ सकता है और साथ ही आपको अन्य परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको बता दे चेक बाउंस होने पर जुर्माने के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है आपको यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि चेक बाउंस होने पर कितना जुर्माना लगता है हर बैंक का जुर्माना अलग अलग है। इसलिए आपको चेक का भुगतान करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और अपने बैंक खाते में बैलेंस के अनुसार ही चेक देना चाहिए ताकि आपका चेक बाउंस न हो और आप जुर्माने से बच सके।


भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में चेक बाउंस होने पर जुर्माना 

बैंक खाते से चेक बाउंस का मुख्य कारण बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस ना होना है यदि आपके खाते में चेक बाउंस पर्याप्त बैलेंस नहीं है और आपका चेक बाउंस हो गया है तो एसबीआई बैंक आपसे 500 रुपए प्लस जीसीटी वसूल करता है यदि किसी अन्य तकनीकी कमी की वजह से आपका चेक बाउंस हुआ है तो एसबीआई बैंक आपसे  150 रुपये प्लस जीएसटी का चार्ज वसूल करता है इसके अलावा यदि ग्राहक की कोई गलती नहीं है तो बैंक कोई चार्ज नहीं वसूल सकता।


बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बाउंस होने पर जुर्माना 

बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बाउंस होने पर अलग अलग चार्ज  है  बैंक ऑफ बड़ौदा में एक लाख रुपये तक का चेक खाते में बैलेंस ना होने पर आपको 250 रुपये प्लस जुर्माना वसूल करना पड़ता है बैंक ऑफ बड़ौदा में एक लाख से एक करोड़ तक का चेक बाउंस होने पर 750 रुपये वसूल करता है। वहीं अन्य तकनीकी खामियों से चेक बाउंस होने  पर 250 रुपये जुर्माना वसूल किया जाता है।


ICICI बैंक चेक बाउंस होने पर जुर्माना

आपको बता दे कि ICICI बैंक में चेक बाउंस होने पर अलग अलग जुर्माना लगता है icici बैंक में महीने में 1 चेक बाउंस होने 350 रुपये जुर्माना वसूल किया जाता है इसके अलावा  महीने में 1 से ज्यादा चेक बाउंस खाते में पर्याप्त बैलेंस ना होने पर 750 रुपए प्लस जीसीटी प्रति चेक से चार्ज वसूला जाता है।

HDFC बैंक में चेक बाउंस होने पर जुर्माना

देश का सबसे बड़ा बैंक hdfc बैंक है जिसमें लाखों ग्राहकों का भरोसा है HDFC बैंक में चेक बाउंस होने पर अलग अलग चार्ज है 

HDFC बैंक में खाते में  पर्याप्त राशि ना होने की वजह से चेक बाउंस होने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाता है। इसके अलावा फंड ट्रांसफर के चलते चेक रिटर्न होने पर चार्ज 350 रुपये  जुर्माना लिया जाता है और तकनीकी कारणों से रिटर्न होने पर 50 रुपये है।