Movie prime

Income tax relief 2025: न्यू टैक्स रिजीम मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 लाख रुपए तक कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है, जानिए इसका पूरा कैलकुलेट

Income tax relief 2025: न्यू टैक्स रिजीम मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 लाख रुपए तक कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है, जानिए इसका पूरा कैलकुलेट
 
Income tax relief 2025
Income tax relief 2025: In the new tax regime, Finance Minister Nirmala Sitharaman has made income up to Rs 13 lakh tax free, know its complete calculation

New tax relief 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में 1200000 रुपए तक की सालाना कमाई को टैक्स फ्री किया है अगर 75000 के स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिला ले तो कुल 12.75 लाख रुपए तक की कमाई अब टैक्स फ्री होगी।
इस समय भी न्यू टैक्स रिजीम में साल की इनकम 10 फिसदी टैक्स स्लैब में आ रही है।
इसे देखते हुए टैक्सपेयर्स उलझन में पड़े हुए हैं कि 12 लाख रुपए की सालाना इनकम 10 फिसदी टैक्स स्लैब में आ रही है। तो उनकी 12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री कैसे होगी। आइए इस लिए इसे समझते हैं इस प्रकार

न्यू टैक्स रेजीम 2025 में कितना लगता है टैक्स 

न्यू टैक्स रिजीम के अनुसार जीरो से लेकर 400000 रुपए की इनकम पर टेक्स जीरो है।

चार लाख रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक की इनकम पर पांच फीसदी टैक्स लगेगा।

₹800000 से लेकर 12 लाख रुपए तक 10 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।

 अगर आपकी इनकम 24 लाख रुपए से ज्यादा है तो 30 फ़ीसदी टैक्स लगेगा।

अब जानिए की 12.75 लाख की इनकम तक टैक्स फ्री कैसे होगा 

इनकम टैक्स के कानून 87a के तहत करदाताओं को टैक्स रिबेट मिलती है। यह ओल्ड टैक्स रिज्यूम के लिए 12500 रुपए है और न्यू टैक्स रिजीम के अनुसार 60 हजार रुपए है। इससे मतलब यह निकलता है कि अगर न्यू टैक्स रिजीम में आपकी टैक्स देनदारी 60000 रुपए से कम होती है तो आपको टैक्स के रूप में 1 रुपए भी नहीं देना होगा।

इस गणित से आपकी 12 लाख तक की सालाना कमाई टैक्स फ्री हो जाती है इसे इस प्रकार समझिए कि 4 लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री है। वही चार से आठ लाख पर पांच पीसदी टैक्स भरना होता है। इसका मतलब कि इस चार लाख पर आपकी ₹20000 की टैक्स देनदारी बनेंगी। और उसके अगले 4 लाख यानी 8 से 12 लाख पर आपको 10 पीसदी टेक्स बनता है जो कुल ₹40000 होगा। इसका मतलब हुआ कि आपको 12 लाख की सालाना आय पर ₹60000 का टैक्स देना होगा। जिस पर केंद्र सरकार सीधे छूट दे रही है इस पेमेंट में आप 75000 स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ लें तो 12.75 लाख रुपए तक का सालाना कमाई टैक्स फ्री  बनेगी.