Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश के 450 स्कूलों पर लगा ताला, भजनलाल सरकार ने लिया कड़ा फैसला

School closed update in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में भजनलाल सरकार ने पिछले 450 हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों पर ताला लगा दिया है। यानी सरकार द्वारा प्रदेश के 450 से अधिक हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश में 190 स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन गुरुवार रात्रि को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक, आशीष मोदी ने प्रदेश के 260 अतिरिक्त हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
जिसके चलते राजस्थान प्रदेश में अब हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद करने का आंकड़ा 450 से भी अधिक हो गया है। वहीं खबर आ रही है कि बीकानेर में भाजपा विधायक के घर के सामने चल रहे लड़कियों के स्कूल को भी बंद करने की आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बीकानेर जिले में कोलायत विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी के अंशुमान सिंह भाटी विधायक हैं। इनके घर के सामने काफी समय से सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चल रहा था। जिसे शिक्षा विभाग ने बंद करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने इस स्कूल में वर्तमान में करीब 300 छात्राएं पढ़ने के बावजूद कम नामांकन बढ़कर बॉयज स्कूल में मर्ज कर दिया है। रही थीं। जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगों में सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
राजस्थान प्रदेश में कम नामांकन वाले स्कूलों को जा रहा है मर्ज
राजस्थान प्रदेश में सरकार द्वारा कम नामांकन वाले स्कूलों को बड़े स्तर पर दूसरे स्कूलों में मर्ज करने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के 450 से अधिक स्कूलों (School closed in Rajasthan) में ताला लग चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की राज्य सरकार (Rajasthan government) ने जिन 260 स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, उनमें से 14 सीनियर सेकेंडरी स्कुलों (school closed update in Rajasthan) को कम नामांकन होने के चलते नजदीकी स्कूलों में मर्ज कर दिया है। राजस्थान में 200 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को शून्य नामांकन के कारण नजदीकी सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है।
सरकार ने इन जिलों में काम नामांकन वाले स्कूलों को बंद करने के लिए आदेश
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में बड़े स्तर पर काम नामांकन वाले स्कूलों को बंद (school closed update) किया जा रहा है।
भजनलाल सरकार ने बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, सीकर, पाली, हनुमानगढ़, उदयपुर जैसे जिलों के सैंकड़ों स्कूल कम नामांकन के चलते बड़े स्कूलों में मर्ज कर दिए गए हैं। हालांकि अभी तक भजनलाल सरकार की तरफ से प्रदेश में चल रहे अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों की समीक्षा करने के बावजूद बंद करने की कोई सिफारिश नहीं की गई है।
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में जितने स्कूल बंद किए गए हैं उनमें सभी हिंदी मीडियम स्कूल है। अंग्रेजी माध्यम का एक भी स्कूल बंद नहीं किया गया है।