हरियाणा में पटवारी की ट्रेनिंग अब डेढ़ वर्ष की जगह 1 वर्ष करने की घोषणा, यह सर्विस में भी शामिल होगी
हरियाणा में पटवारी की ट्रेनिंग अब डेढ़ वर्ष की जगह 1 वर्ष करने की घोषणा, यह सर्विस में भी शामिल होगी
Jan 8, 2025, 09:22 IST

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नए चयनित पटवारीयो को दी जाने वाली ट्रेनिंग का समय डेढ़ वर्ष से घटाकर 1 वर्ष करने की घोषणा कर दी है। अब नव चयनित पटवारी का ट्रेनिंग समय भी सर्विस में शामिल कर दिया गया है विभाग में ज्वॉइनिंग के दिन से ही सेवाएं शुरू मानी जाएगी ।
मुख्यमंत्री नायब सैनी सैनी ने मंगलवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 2605 चयनित पटवारी के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह पहला मौका है, जब एक साथ 2605 नए पटवारी की भर्ती की गई है पटवारी को पहले ट्रेनिंग पर ₹10000 महीना मिलता था अब पूरा वेतन मिलेगा। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान जयवीर चहल ने बताया कि अब यह मांग पूरी होने से पटवारी खुश हैं।