Sirsa News: सिरसा ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत, फतेहाबाद का था रहने वाला
फतेहाबाद निवासी और सिरसा ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह की सोमवार देर रात अचानक मौत हो गई।
Feb 25, 2025, 15:50 IST

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ फतेहाबाद निवासी और सिरसा ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह की सोमवार देर रात अचानक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की, राजवीर सिंह रात करीब दो बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद सोने गया था, लेकिन सुबह जब वह नहीं उठा तो उसके साथियों ने देखा कि उसकी मोत हो चुकी है।
वहीँ तुरंत उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Haryana News शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस बारे में जानकारी दे दी है, जिसके बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रही है। Sirsa News