Movie prime

Jind News: उचाना में कल होगा साइक्लोथान रैली का आयोजन, नशे के खिलाफ निकाली जाने वाली इस जागरूकता रैली में स्वीटी मलिक बनेगी ध्वजवाहक

स्वीटी मलिक के साथ इस रैली में 75 वर्षीय पं. देशराज शर्मा खरकभूरा भी यात्रा के ध्वजवाहक होंगे। साइक्लोथान के संयोजक पूर्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद बलजीत पूनिया ने बताया कि बांगर उत्सव-3 में इस बार युवाओं में बढ़ रहे नशे के आकर्षण के विरुद्ध नशा मुक्त बांगर अभियान का आह्वान होगा। 
 
उचाना में कल नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत साइक्लोथान रैली का आयोजन
79 साइकिलों पर निकाली जाएगी नशे के खिलाफ जागरूकता रैली

Jind News: जींद जिले के उचाना में कल नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत साइक्लोथान रैली का आयोजन किया जाएगा। बांगर उत्सव-3 के तहत 2 जनवरी विरवार को नशे के खिलाफ इस रैली का आयोजन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर गांव खेड़ी सफा से राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना तक किया जाएगा। नशे के विरुद्ध होने इस जागरूकता साइक्लोथन रैली में स्वीटी मलिक मुख्य धव्जवाहक बनेगी।

स्वीटी मलिक के साथ इस रैली में 75 वर्षीय पं. देशराज शर्मा खरकभूरा भी यात्रा के ध्वजवाहक होंगे। साइक्लोथान के संयोजक पूर्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद बलजीत पूनिया ने बताया कि बांगर उत्सव-3 में इस बार युवाओं में बढ़ रहे नशे के आकर्षण के विरुद्ध नशा मुक्त बांगर अभियान का आह्वान होगा। 

79 साइकिलों पर निकाली जाएगी नशे के खिलाफ जागरूकता रैली

देश की आजादी को 79 वर्ष को ध्यान में रखते हुए 79 साइकिलों की एक जागरूकता रैली निकली जा रही है। सुबह 9 बजे बांगर उत्सव के मुख्य अतिथि इस रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। रैली में भाग लेने के लिए  क्षेत्र के शिक्षण संस्थान, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं नागरिकों का आह्वान किया गया है। नशा मुक्त साइकिल यात्रा का हिस्सा होने वाले सभी प्रतिभागियों को 200 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नशा मुक्त साइकिल यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा।