Movie prime

हरियाणा के हिसार की बेटी मीनू ने गाड़े झंडे, खो-खो विश्व कप में जितवाया गोल्ड मैडल 

Haryanaline:  उकलाना की बिठमडा गांव की लड़की मीनू ने खो-खो में कमाल कर दिखाया है।  मीनू धरतवाल ने 8 प्वाइंट दिलाकर टीम को जिताने में अहम योगदान दिया है, जिसके चलते मीनू के गांव में जश्न का माहौल है। हरियाणवी छोरी ने खो-खो विश्व कप में स्वर्ण पदक (Gold Madel)  दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। 
 
 खो-खो विश्व कप में जितवाया गोल्ड मैडल

Haryana News: हरियाणा के एक और खिलाडी ने परचम लहराया है।  बता दे की ऐसा कोई खेल नहीं है शायद जहाँ आपको हरियाणा के खिलाडी देखने को न मिले। हरियाणा के हिसार की बेटी ने गांव जिले और राज्य का नाम देश विदेश में खूब रोशन किया है। खो-खो- वर्ल्ड कप ( Kho Kho World Cup) में गोल्ड मैडल दिलाने में उनकी मुख्य भूमिका रही है। 

 हिसार के बिठमडा गांव की रहने वाली है मीनू 

 हिसार के उकलाना की बिठमडा गांव की लड़की मीनू ने खो-खो में कमाल कर दिखाया है।  मीनू धरतवाल ने 8 प्वाइंट दिलाकर टीम को जिताने में अहम योगदान दिया है, जिसके चलते मीनू के गांव में जश्न का माहौल है। हरियाणवी छोरी ने खो-खो विश्व कप में स्वर्ण पदक (Gold Madel)  दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। 

हरियाणा की एक मात्र खिलाडी थी शामिल 


बता दे की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा की तरफ से हिसार की मीनू के रूप में एकमात्र सलेक्शन हुआ था।  मीनू की इस जीत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ( Haaryana Chief Minister Naib Saini) ने सोशल मीडिया पर मीनू को जीत की बधाई दी है। मीनू डीसीएम स्कूल में कोच राजेश दलाल के पास हर रोज सुबह शाम दोनों समय खूब मेहनत करती है। 

वहीं कोच राजेश ने बताया कि मीनू काफी मेहनती है और अनुशासन में रहती है। आज तक उसने ग्राउंड की छुट्टी तक नहीं की। बेटी मीनू की मेहनत रंग (Meenu's hard work) लाई है। मीनू तीन बहनों में सबसे छोटी है। एक भाई भी है। मीनू बताती है कि उन्होंने पांचवीं कक्षा से खो-खो गेम शुरू की थी।