Movie prime

Haryana News: हरियाणा में DC, ASP हर महीने में एक रात ठहरेंगे अब गांवों में, सरकार ने किए आदेश जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी हर सप्ताह लोगों के साथ नशे को जड़ से खत्म करने हेतु समन्वय बैठक अवश्य करें। इन बैठकों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ नशे को जड़ से खत्म करने हेतु डीसी, एसपी, डीएसपी, जेल सुपरिंटेंडेंट और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट आदि बड़े अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
 
HARYANA NEWS
नशे पर रोकथाम के लिए डिप्टी कमिश्नर करेंगे महीने में कर बैठकें 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार करने हेतु बड़े आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने प्रत्येक महीना हर जिले की डीसी और एसपी को गांव में एक रात ठहरने के आदेश दिए हैं। सरकार ने यह आदेश प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और बढ़ते नशे को रोकने के साथ-साथ लोगों से रचनात्मक सार्वजनिक जुड़ाव को लेकर दिए हैं।

मुख्यमंत्री (HARYANA CM) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जमीनी सत्र पर आमजन की शिकायतों का समाधान करने हेतु प्रत्येक महीना कम से कम एक बार गांव में रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करें। ऐसा करने से लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ प्रशासन और आमजन के बीच तालमेल भी बढ़ेगा।

नशे पर रोकथाम के लिए डिप्टी कमिश्नर करेंगे महीने में कर बैठकें 

हरियाणा प्रदेश में नशे का अवेध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते हजारों लोग नशे के दलदल में दिन प्रतिदिन फंसते जा रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते नशे को देखते हुए नायब सिंह सैनी सरकार (HARYANA GOVERMENT NEW RULES) ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को महीने में काम से कम चार समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी हर सप्ताह लोगों के साथ नशे को जड़ से खत्म करने हेतु समन्वय बैठक अवश्य करें। इन बैठकों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ नशे को जड़ से खत्म करने हेतु डीसी, एसपी, डीएसपी, जेल सुपरिंटेंडेंट और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट आदि बड़े अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा प्रदेश में इन बैठकों को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था प्रबंधन व प्रभावी कानून के लिए जिला प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाना है।