Movie prime

Haryana News: निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मी 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में करेंगे महा पंचायत : मोगा

Haryanaline: केंद्रीय कमेटी के उप प्रधान स्वराज सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ यूटी व यूपी के वाराणसी व आगरा सहित अन्य मंडलों की भी सरकार द्वारा प्राइवेटेशन किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में आम उपभोक्ताओं व कर्मचारियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
 
हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Haryana News:  ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की केंद्रीय कमेटी के आह्वद्दान पर सब यूनिट सीवन ने गेट मीटिंग कर हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया।

अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान जसवीर सिंह व मंच संचालन सब यूनिट सचिव जोगिंदर पाल ने किया। केंद्रीय कमेटी के उप प्रधान स्वराज सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ यूटी व यूपी के वाराणसी व आगरा सहित अन्य मंडलों की भी सरकार द्वारा प्राइवेटेशन किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में आम उपभोक्ताओं व कर्मचारियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

इसलिए यूनियन इस निजीकरण का पुरजोर विरोध करती है और विभाग द्वारा चंडीगढ़ यूटी के लिए यदि किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाती है तो उसका भी यूनियन विरोध करेगी।

इसके साथ-साथ 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाली महापंचायत में डिवीजन स्तर पर कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे ताकि हरियाणा व केंद्र सरकार की निजीकरण जैसी गलत नीतियों का विरोध कर आगे की रणनीति बनाई जा सके।

गेट मीटिंग में यूनिट सह सचिव संदीप गर्ग, सब यूनिट कैशियर नरेश कुमार, प्रदीप मोगा, जितेंद्र सिंह, महिवाल शर्मा, रोशन लाल फोरमैन, ओम प्रकाश, उदयभान, कृष्ण, राजपाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया

FROM AROUND THE WEB

News Hub