Haryana : हरियाणा में हिसार समेत 7 जिलों के किसानों को मिलेगा मुवावजा , 20 जनवरी तक अपलोड होगा फसल नुकसान ब्योरा

Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की सरकार प्रदेश के हिसार जिले सहित 7 जिलों में बीते दिनों ओलावृष्टि से हुए नुकसान का ब्योरा प्रभावित किसान को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल ( e-compensation portal) पर दर्ज करना होगा। इसके लिए आगामी 20 जनवरी तक पोर्टल खुला रहने वाला है।
DC ने किसानों से नुकसान का ब्योरा दर्ज करवाने का कहा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बुधवार को चरखी दादरी डीसी ( DC) मुनीश शर्मा ने वित्त आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार (Haryana Govermet), राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, हरियाणा के पत्र का हवाला देते हुए किसानों से नुकसान का ब्योरा (details of damage) दर्ज करवाने की बात कही है।
हिसार , रेवाड़ी , फतेहाबाद समेत 7 जिलों में हुआ था नुकसान
अधिक जानकरी के लिए बता दे की बता दें कि बीते 26 और 27 दिसंबर की रात को हरियाणा में जमकर बारिश हुई थी कई जिलों में बारिश के साथ ओलावर्ष्टि (hail with rain) ने फसलों को खूब नुकशान पहुँचाया था। जिसके चलते हरियाणा सीएम ने निर्देश दिए थे की किसानों की फसलों के नुकसान का मुवावजा दिया जायगा।
प्रदेश के 7 जिलों में सबसे ज्यादा नुकड़ें हुआ था जिसमे दादरी जिले के अलावा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार और पलवल जिले में ओलावृष्टि है। इन जिलों में सरसों, गेहूं, चना सहित सब्जी की फसलों में नुकसान हुआ था। इसलिए किसानों की मांग के चलते ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल ( e-compensation portal) पर किसानों से नुकसान का ब्योरा मांगा गया है।
20 जनवरी तक दर्ज करवाए ब्योरा: पायुक्त मुनीश शर्मा
दादरी उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बुधवार को बताया कि 26 दिसंबर के बाद जिले में हुई बरसात और ओलावृष्टि (hail with rain) के कारण कहीं पर भी अगर किसानों की फसलों को कोई नुकसान हुआ है तो उसकी सूचना ई क्षतिपूर्ति पोर्टल ( e-compensation portal)पर दर्ज की जा सकती है।
वित्त आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए जिला के किसान आगामी 20 जनवरी तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल ( e-compensation portal) पर अपलोड कर सकते हैं।