हरियाणा के बुजुर्गों को प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन फ्री में कराएगी सरकार ,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

नायब सिंह सैनी सरकार हरियाणा के बुजुर्गों को महाकुंभ प्रयागराज के दर्शन फ्री में कराएगी, इसके लिए किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना होगा।इस बात की जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद दी। मुख्यमंत्री सैनी ने ट्विटर हैंडल पर बताया कि चंडीगढ़ में प्रदेश के प्रशासनिक सचिव के साथ ना़न स्टॉप सरकार के 100 दिनों में हुए कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवार के बुजुर्गों परिवारजनों को सरकारी खर्च पर प्रयागराज स्थित महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाए जाएंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया किसभी अधिकारी सीएम अनाउंसमेंट पोर्टल को निरंतर अपडेट करना सुनिश्चित करें और अपने-अपने विभागों में 'सिटिज़न चार्टर' पर विशेष फोकस करते हुए इसे गंभीरता से लागू करें। टीम हरियाणा द्वारा जन संवाद के माध्यम से आये सभी कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लेकर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिव अपने- अपने अधीन विभागों में औचक निरीक्षण करें ताकि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। सभी अधिकारी संकल्प पत्र अनुसार अपने सम्बंधित विभाग में जनहित की योजनाओं की रचना करते हुए जल्द से जल्द इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। आमजन की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता व तत्परता से करें, देरी होने पर जवाबदेही तय की जाएगी
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करने के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला सरपंचों को उनके संबंधित गांवों का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल-आधारित शिक्षा और पोषण केंद्र में विकसित किया जा चुका है। अब प्रदेश में 10,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को अगले पांच वर्षों में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करके स्टंटिंग-मुक्त होने वाला हरियाणा पहला राज्य बने।
अमृत सरोवर योजना:सीएम सैनी ने अमृत सरोवर व मनरेगा सहित कई योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैठक में हमने अमृत सरोवरों, मनरेगा योजना सहित ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। जो इन योजनाओं को आगे बढ़ाने में अब काम करेंगे। अमृत सरोवर योजना विस्तार के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में 100 नए अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत हरियाणा में 2200 नए अमृत सरोवर का निर्माण किया जाने वाला है। अमृत सरोवर के लिए खुदाई और गाद निकालने का काम मनरेगा के माध्यम से करवाया जाएगा। जिस से मनरेगा को काम मिलेगा और अमृत सरोवर की खुदाई होगी।