Movie prime

हरियाणा से डेली सुबह 8 बजे महाकुंभ के लिए दौड़ेगी Haryana Roadways बस, जानें किराय समेत पूरा रूटमैप 

Haryanaline: हरियाणा  से  प्रयागराज (Palwal to Prayagraj) जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम की माता ने पलवल बस अड्डे से पहली रोडवेज बस को ग्रीन लाइट दी।  जिसके बाद यात्रियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। 
 
जानें किराय समेत पूरा रूटमैप
हरियाणा के पलवल से भी प्रयागराज (Palwal to Prayagraj) जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू

Haryana Raodways: हरियाणा के लोगों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है।  बता दे की अगर आप महाकुंभ के दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए विभाग ने आपके सफर को आसान कर दिया है।  अगर आप हरियाणा से महाकुंभ जाना चाहते हो, तो आप ये खबर जान खुश हो जायंगें। 


पलवल से सीधा प्रयागराज चलेगी रोडवेज बस 


यात्रियों को जानकर ख़ुशी होगी की हरियाणा के पलवल से भी प्रयागराज (Palwal to Prayagraj) जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम की माता ने पलवल बस अड्डे से पहली रोडवेज बस को ग्रीन लाइट दी।  जिसके बाद यात्रियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। 

29 फरवरी तक चलेगी ये बस 


हरियाणा सरकार की ओर से यह विशेष बस सेवा 29 फरवरी तक जारी रहेगी। खेल मंत्री ( Sports Minister) गौरव गौतम ने कहा कि 144 साल बाद आया यह शुभ अवसर हर किसी के जीवन में एक ऐतिहासिक क्षण (watershed moment) है और ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु इसमें शामिल हो सकें। इसके लिए सरकार ने यह जरूरी कदम उठाया है। यह बस हर रोज सुबह 8 बजे पलवल से रवाना होगी।


ये रहेगा रूटमैप 


बता दे की हरियाणा रोडवेज (Haryana Raodways) की इस बस का 645 किलोमीटर का सफर मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर और कौशांबी होते हुए सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक अपना सफर तय करेगी। सरकार ने दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) और छोटे बच्चों के लिए भी विशेष इंतजाम किए हैं ताकि उनको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

कितना होगा किराया 

पलवल से प्रयागराज जाने वाली इस बस का किराया बेहद किफायती रखा गया है। श्रद्धालुओं को मात्र 890 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा