IMD Weather Forecast: कोहरे के साथ होगी जमकर बारिश, दिन में भी गिरेगा पारा, जानें हरियाणा-राजस्थान पंजाब से लेकर उतर भारत में मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast Today: आज सुबह से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखा गया है। हाल ये है की शाम होते होते भी कई राज्यों में कोहरे का असर दिखने लगा है।
31 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीँ सुबह शाम कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीँ . वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, और तटीय ओडिशा में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है और 31 जनवरी तक घना कोहरा छाने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ से होगी झमाझम बारिश
वहीँ पिछले कुछ दिनों से तेज धुप ने मौसम में ठंढ को जैसे गायब ही कर दिया है। किसान भी इस मौसम को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो चुके है। आलम ये है की सिचाई करने पर भी फसलों में कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन किसानों के लिए अब अच्छी खबर आ रही है की मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 4 फरवरी तक बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. अब नया पश्चिमी विक्षोभ बारिश के साथ साथ तापमान में भी गिरावट करने वाला है।
हरियाणा-राजस्थान पंजाब समेत इन राज्यों में कोहरे और बारिश का अलर्ट
अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा राजस्थान और पंजाब में बदल छाये रहने के आसार है। कई इलाकों में सुबह सुबह धुंध का कहर भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी भारत में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है.