Jind news:जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Jind news:जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Jan 24, 2025, 22:38 IST

नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जिला जींद केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रधान जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्म दिन पर रक्तदान कैंप आयोजित किया गया। इसमें 54 रक्त दाताओं ने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर जींद ड्रग कनट्रोलर गीता गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया और सभी रक्त दाताओं से भविष्य में भी ब्लड डोनेशन करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सुभाष ढिगना ने विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर संगठन के प्रधान अरविंद जैन, सचिन, मुनीश जैन, जोनल सेक्रेटरी नरेंद्र बिंदल, कैशियर जय नारायण शर्मा, प्रवीण गुप्ता, विनोद दीक्षित, संजय जैन, रमेश मिगलानी ने विशेष सहयोग दिया। डॉ. सोनल सिंगला व डॉ. शिप्रा गिरधर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।