Haryana News: जींद में खाकी फिर हुई दागदार, SHO पर महिला ने लगाए ये आरोप, जानिए पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बता दे की हरियाणा में खाकी फिर दागदार हो गई। प्रदेश के जींद में महिला ने पुलिस थाना SHO पर रेप के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार मामले की शिकायत पहले एसपी को भेजी गई, लेकिन करवाई ना होने पर अब महिला आयोग को शिकायत भेजी गई।
SHO महिला को बुलाता था क्वार्टर
अधिक जानकारी के लिए बता दे आरोप यह है कि एसएचओ (SHO) उसे अपने क्वार्टर पर बुलाता था और उसका के साथ रेप किया। मना करने पर उसे जान से मरवाने की धमकी दी और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।
20 जनवरी को महिला आयोग को भेजी शिकायत में जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने कहा कि कई माह पहले उसका संपर्क थाना एसएचओ के साथ हुआ था। हालांकि शिकायत में महिला ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि एसएचओ (SHO) ने किस तरह का डर दिखाकर उसके साथ रेप किया। लेकिन शिकायत में कहा गया है एक दिन एसएचओ ने उसे धमकी देकर उसके साथ रेप किया।
Video से ब्लेकमेलिंग
महिला ने कहा कि इसी दौरान उसे बिना बताए चुपके से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इस पर एसएचओ उसे ब्लैकमेल करते हुए अपने क्वार्टर पर ही बुलाने लगा और उसके साथ रेप करने लगा। वह पुलिस अधिकारी और वीडियो (Video) के डर से चुपचाप सहन करती रही। लेकिन अब एसएचओ के जुल्म बढ़ गए हैं।
महिला ने कहा कि वह परेशान हो चुकी है। हर रोज उसे क्वार्टर पर बुलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि एसएचओ कहता है कि अगर वह खुद नहीं आना चाहती, तो अपनी किसी सहेली को भेज दे।
जान से मारने की भी दी धमकी
परेशान होकर उसने जींद एसपी को शिकायत और सबूत भेजे, लेकिन उसे जो उम्मीद थी उस हिसाब से कोई करवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने महिला आयोग को अपनी शिकायत भेजी। पीड़िता का आरोप है कि उसे एसएचओ ( SHO)से डर बना हुआ है, क्योंकि उसने धमकी दी है कि वह उसे गोली मरवा देगा।