हरियाणा में राशन डिपो से तेल लेने से वंचित रहे लोगों को मिला एक और मौका,जाने कब तक ले सकते हैं आप राशन
ration depot in Haryana:पिछले महीने में हरियाणा के राशन डिपो से तेल लेने से वंचित रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा प्रदेश के राशन डिपो में खाद्य तेल लेने के समय सीमा को विभाग ने अब बढ़ा दिया है।
2024 दिसंबर के अंत में खाद तेल लेने से चुके लाभार्थियों के पास अब अपने कोटे का तेल हासिल करने का यह एक और मौका है। खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से जारी आदेशों में लाभार्थियों को सरसों तेल देने की समय सीमा को बढ़ाकर 8 जनवरी 2025 तक कर दिया गया है पहले समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक थी।
नवंबर 2024 में भी झेलनी पड़ी थी परेशानी
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर की ओर से नवंबर और दिसंबर महीने में तेल लेने से वंचित रहे प्रदेश के लाभार्थियों के लिए आदेश जारी किए थे जिसमें उन्हें 31 दिसंबर 2024 तक नवंबर और दिसंबर का तेल एक साथ लेने का मौका दिया गया था। जिसमें उन्हें 31 दिसंबर 2024 तक नवंबर और दिसंबर दोनों महीनो का तेल एक साथ लेना था।
खाद एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने भी नवंबर 2024 में राशन डिपो से लाभार्थियों को सरसों तेल नहीं मिलने संबंधी शिकायतों की जानकारी होने की बात कही थी। इसके बावजूद दिसंबर 2024 में हालात एक जैसे ही रहे कई जगहों पर तो राशन डिपो बंद तक मिले ऐसे में नवंबर की तर्ज पर दिसंबर 2024 में भी लाभार्थियों को सरसों तेल नहीं मिला इसके चलते समय सीमा को 8 जनवरी 2025 तक बढ़ाने का निश्चय किया।
हैफेड और कान्फेड को मिला डिपो में राशन पहुंचाने का निर्देश
प्रदेश में हैफड़ और कान्फेड़ को सभी राशन डिपो में पर्याप्त मात्रा में राशन भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं खाद्य पूर्ति नियंत्रकों को सुगम व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं जबकि राशन डिपो के संचालकों को लोगों से उक्त दोनों महीनो की बायोमेट्रिक लगवाने की प्रक्रिया में राहत के लिए nic को जिम्मेदारी सौंप गई है