हरियाणा फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा के बिच लाखों लोगों का सफर होगा आसान, कालिंदी कुंज रोड पर खर्च होंगें 278 करोड़

Kalindi Kunj Road: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के फरीदाबाद जिले की कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj Road) की सड़क को को फोर लेन करने की तैयारियां चल रही है। बता दे की हरियाणा ( haryana) के कई जिलों के साथ यह रोड राज्यों के सफर को भी आसान करने वाला है।
हरियाणा-यूपी के विभागों का हुआ समझौता
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब हरियाणा के कई जिलों और यूपी तक सफर आसान होने वाला है। तैयारियां शरू हो चुकी है इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (Faridabad Metropolitan Development Authority) और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग (irrigation department) के बीच समझौता ज्ञापन हो गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी आकर समझौता ज्ञापन की प्रति लेकर जाएंगे।
यह काम सिर्फ एक से दो दिन में होने की उम्मीद है। इसके बाद सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे और फिर जल्द काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj Road) की यह सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी (Direct connectivity to Delhi) प्रदान करती है।
278 करोड़ होंगें खर्च
अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Former Chief Minister Manohar Lal) खट्टर सितम्बर 2023 में इस सड़क को चार लेन बनाने का ऐलान किया था। अब जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया (tender process) के बाद काम शुरू किया जाएगा।
बता दें कि इस पूरी परियोजना में कुल 278 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल (Sahupura Chowk to Palla Bridge) तक 20 किमी लंबी चार लेन की सड़क बनाई जाएगी।
यह सड़क पुल्ला पुल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का हिस्सा बन रही है, जो कि आगे कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj ) तक जा रही है। खास बात यह रहने वाली है की इसके साथ ही सड़क पर 20 किमी लंबा फुटपाथ और साइकिल के लिए अलग से ट्रैक ( Footpaths and cycle tracks) बनाया जाएगा। बता दे की इस सड़क पर रोज लाखों लोग सफर करते है। यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों का सफर आसान होने वाला है।