SYRIA LETEST UPDATE: सीरिया पर अमेरिका, इजरायल के बाद इस देश ने किया हमला, लोग डर के मारे घरों में छुपे

SYRIA LETEST UPDATE: सीरिया देश में हालत दिन प्रतिदिन बद से बद्तर होते जा रहे हैं। सीरिया पर अमेरिका और इजरायल के हमले के बाद अब तुर्की देश ने भी हमला कर दिया है। असद सरकार के पतन के बाद पहले अमेरिका और इजरायल और अब तुर्की ने सीरिया पर हमला किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी हिस्से पर हमला किया है। अमेरिकी ने मध्य सिरिया और तुर्किये की रिबेल फोर्स ने उत्तरी सीरिया पर हमला किया है। दूसरे देश के हमले से सीरिया के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
तुर्किये के रिबेल फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर किया कब्जा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और इजरायल के बाद तुर्कि की रिबेल फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया है। ज्ञात हो कि तुर्किये के कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने 2016 में भी सीरिया पर हमला किया था। उसे दौरान इस फोर्स ने ISIS को हराकर मनबिज पर कंट्रोल कबजा किया था। मनबिज में SDF की हार के बाद अमेरिका और तुर्किये के बीच सोमवार को समझौता हुआ है। दोनों देशों के बीच यह समझौता कुर्द लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हुआ है। इस बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन ने कहां की उनके देश ने मनबीज से 'आतंकियों' के सफाए हेतु हमला किया है और वह इस जीत से खुश है।
इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर दागी मिसाइलें
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर मिसाइलें दागी हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना के लड़ाकू विमानों ने कल (सोमवार) को सीरिया में राजधानी दमिश्क के पास बरजाह साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के पास 100 से ज्यादा हवाई हमले किए। इन हवाई हमले के बाद इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी माना है कि इजराइल लड़ाकू विमानो ने सीरिया के हथियार वाले ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। पश्चिमी देशों ने असद सरकार द्वारा रासायनिक हथियार छुपाए जाने की आशंका के तहत यह हमले किए हैं। इजराइली सरकार सीरियाई विद्रोहियों के हाथ रासायनिक हथियार लगने के दर से सीरिया देश पर हवाई हमले कर रही है। सीरिया देश पर हो रहे हमलों के दौरान इजरायली सेना देश की राजधानी दमिश्क से मात्र 21 किमी दूर तक पहुंच चुकी है। 50 साल में पहली बार इजरायली सेना ने सीरिया का बॉर्डर पार किया है। इसराइल ने सीरिया के गोलान हाइट्स वाले इलाके में अपनी सेना भेजकर बफर जोन पर कब्जा कर लिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइली सेना अब सीरिया के बफर जोन की सीमाओं से आगे निकल चुकी है।