स्ट्रेस-फ्री बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई विद्यार्थियों को दो फेज में देगा निःशुल्क काउंसिलिंग की सुविधा

CBSE Exam 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को अंतिम चरण में मानसिक परेशानी से निजात दिलाने के लिए सीबीएसई विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग शुरू करने जा रही है। यह काउंसलिंग एक फरवरी से चार अप्रैल तक की जाएगी। पाठकों को बता दें कि इस पहल के तौर पर एकेडमिक सेशन-2025 के लिए काउंसिलिंग सेवा दो फेज में करवाई जाएगी। पहला फेज एक फरवरी से चार अप्रैल तक करवाया जाएगा।
इसमें परीक्षा अवधि शामिल होगी। वहीं दूसरा फेज रिजल्ट घोषित होने के बाद किया जाएगा। किसी भी तरह के सवालों और कन्फ्यूजन के लिए बोर्ड ने टोल फ्री किया है।
विद्यार्थी 1800-11-8004 पर टोल-फ्री आईवीआरएस सर्विस का यूज कर सकते हैं। इससे उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 24 घंटे मदद मिल सकेगी। काउंसलिंग का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना है। विद्यार्थी स्ट्रेस मैनेजमेंट और मेंटल हेल्थ से जुड़े ऑडियो सीबीएसई की वेबसाइट पर भी सुन सकते हैं।
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाएं
सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने डेटशीट और गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा चार अप्रैल को समाप्त होगी। इसी के साथ काउंसलिंग के पहले चरण का भी समापन होगा। परीक्षा की तैयारी के लिए वेबसाइट पर सीबीएसई सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी दूर चुका है जिसका लाभ विद्यार्थी निःशुल्क ले सकते हैं।
66 ट्रेनी काउंसलर काउंसिलिंग
कर बच्चों को करेंगे स्ट्रेस फ्री
बच्चों को परीक्षा के दौरान स्ट्रेस फ्री रखने हेतु 66 ट्रेनी काउंसलर की एक टीम मदद करेगी। इनमें स्पेशल टीचर और साइकोलॉजिस्ट के अलावा
प्रिंसिपल और काउंसलर भी
शामिल होंगे। ये सर्विस सोमवार से शनिवार सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। सर्विस में 51 भारतीय ट्रेंड प्रोफेशनल्स बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखेंने अपना एक्सपीरियंस साझा करेंगे। इसके अलावा 15 स्पेशलिस्ट ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, जापान और कतर से जुड़कर बच्चों को परीक्षा के दौरान स्ट्रेस फ्री रखने हेतु सर्विस देंगे।