School holiday News: स्कूलों में बच्चों को मिल सकती है 3 दिन की लम्बी छुट्टियां, सरकार ने किया नोटिस जारी

School Holiday News: हरियाणा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित पंजाब राज्य के बच्चों को स्कूलों से दिसंबर के पहले सप्ताह में तीन दिनों की लंबी छुट्टी मिल सकती है। स्कूलों में छुट्टी को लेकर पंजाब सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ सहित पंजाब राज्य में 6 दिसंबर को श्री तेग बहादुर जयंती के अवसर पर संपूर्ण राज्य के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है।
इसके साथ ही पंजाब राज्य में एक और छुट्टी का ऐलान हो गया है। सरकार ने शुक्रवार 6 दिसंबर को सभी स्कूल व कालेज के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में छुट्टी हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी स्कूलों के साथ-साथ दफ्तरों में यह छुट्टी पंजाब राज्य सहित चंडीगढ़ में भी रहेगी। गौरतलब है कि पंजाब सहित चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
6 दिसंबर को श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के रूप में किया गया सरकारी छुट्टी का ऐलान
पंजाब प्रदेश के साथ-साथ चंडीगढ़ में 6 दिसंबर (शुक्रवार) को सरकारी छुट्टी का ऐलान
श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में किया गया है। श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को पंजाब प्रदेश और चंडीगढ़ में सभी स्कूलों, सरकारी दफ्तरों, कालेज, बोर्ड, निगम अन्य संस्थानों में छुट्टी रहेगी। सरकार की घोषणा के बाद स्कूली बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आपको बता दें कि श्री तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस को पहले 24 नवंबर को मनाने हेतु तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन बाद में सरकार द्वारा इसमें बदलाव करते हुए अब 6 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। सरकार ने औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर तारीख परिवर्तन की जानकारी दी है।
स्कूली बच्चों को दिसंबर के पहले सप्ताह में मिल सकती है तीन दिन की लंबी छुट्टी
पंजाब प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों को दिसंबर के पहले सप्ताह में 3 दिन की लंबी छुट्टी मिल सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण 6 दिसंबर को सरकार द्वारा सभी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में श्री तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष में की गई छुट्टी को माना जा रहा है। पंजाब और चंडीगढ़ में 6 दिसंबर को जहां तक श्री तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी, वहीं 8 दिसंबर को रविवार के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे। 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को छुट्टी के चलते बीच में 7 दिसंबर शनिवार का एक दिन बचेगा। जिस कारण से पंजाब और चंडीगढ़ के कई स्कूलों में स्कूल प्रशासन द्वारा 7 दिसंबर को भी बच्चों की छुट्टी की जा सकती है। अगर स्कूल की तरफ से 7 दिसंबर को बच्चों की छुट्टी की जाती है तो दिसंबर के पहले ही सप्ताह में बच्चों को तीन दिन की लंबी छुट्टी मिल सकती है।