हरियाणा के 476 सरकारी स्कूलों में ऐच्छिक विषय MIS पोर्टल पर अभी तक नहीं हुए अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

परीक्षाओं का टाइम नजदीक होने के बाद प्रदेश में 476 गवर्नमेंट स्कूलों के 22,464 विद्यार्थियों का डाटा mis(प्रबंधन सूचना प्रणाली) app पर अपडेट ही नहीं हुई है। इस वजह से ऐच्छिक विषय फाइन आर्ट(fine art), संस्कृत(Sanskrit), उर्दू(Urdu), संगीत(sangeet), राजनीति शास्त्र, पंजावी(Punjabi) और ड्राइंगवाले विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामने समस्या खड़ी हो गयी है। फरवरी व मार्च में पेपर शुरू होने वाले है। सबसे अधिक सोचने वाली बात तो यह है की जनवरी माह में शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारियों को इसकी याद आई है।
एमआईएस पोर्टल(mis portal) पर डाटा अपलोड (data upload)नही होने की मुख्य वजह तकनीकी खामियां है। बीते तीन से चार साल में. Mis पोर्टल की इन त्रुटियों ने शिक्षकों को परेशान कर रखा है। यहां तक कि निदेशालय की आईटी सेल (it sel)भी एमआईएस पोर्टल(mis पोर्टल पर आई तकनीकी खामियों का स्थायी समाधान करने में हमेशा से ही नाकाम साबित हुई है। इस कारण कॉमन सर्विस सेंटर(common service center) संचालकों को भी समाधान करने की कमान खंड स्तर पर सौंपी गई थी, लेकिन यह योजना भी ज्यादा काम नहीं आई। नतीजतन आज तक शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक एमआईएस पोर्टल(mis portal) पर आई तकनीकी खामियों से जूझ रहे हैं
क्या-क्या होने वाली है परेशानियां
अगर विद्यार्थियों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है तो हरियाणा में कितने सरकारी स्कूलों (government school) में ऐच्छिक विषय चल रहे हैं। इनमें किसी विद्यार्थी के पास कौन सा विषय है, कितने विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। किस ऐच्छिक विषयों के कितने विद्यार्थी हैं, कितने प्रश्नपत्र तैयार करवाने होंगे और कितने स्कूलों के कमरों में सीट की व्यवस्था करवानी होगी, इसके बारे में कुछ भी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं है अभी तक । इससे परीक्षा का संचालन कराने वाले अधिकारियों के सामने मुसीबत हो गई है।