हरियाणा में नवनियुक्त 110 जजों की पोस्टिंग के आदेश जारी, जल्द भर्ती होंगें 777 नए डॉक्टर

Haryana 110 judges Posting: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के रजिस्ट्रार की ओर से नवनियुक्त 110 जजों को पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन नई नियुक्ति से राज्य में जजों की कमी काफी हद तक पूरी होगी। इनमें सभी असिस्टेंट सिविल जज जूनियर डिविजन (Assistant Civil Judge Junior Division) लगाया गया है।
हरियाणा के 50 युवाओं का चयन
बता दे की इन 110 नए जजों में करीब 60 दूसरे राज्यों से हैं, जबकि हरियाणा के रहने वाले करीब 50 युवाओं का चयन हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के हैं।
प्रदेश को मिलगेन जल्द 777 डॉक्टर
अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश में 777 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसका अंतिम परिणम भी जारी कर दिया है। एक दिसंबर को परीक्षा लेने के बाद 6 दिसंबर को विस्तृत परिणाम जारी किया था। इसके बाद युवाओं को फाइनल परिणाम का इंतजार था।
17 फरवरी को पंचकूला में लगेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस
बता दें कि हरियाणा राज्य में करीब 800 डॉक्टरों की कमी है। इस भर्ती प्रक्रिया से मरीजों को कुछ राहत मिल सकेगी। अब विभाग ने चयनितों को ज्वॉइनिंग के नए 17 फरवरी को पंचकूला स्थित महानिदेशक कार्यालय बुलाया है। यहां बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric attendance) लगेगी। साथ ही मूल दस्तावेजों की भी जांच होगी।