Movie prime

Expressway Update Haryana: हरियाणा के इस जिले के बीचों-बीच से गुजरेंगे 6 एक्सप्रेसवे, जिले की बदल जाएगी किस्मत

Expressway Update Haryana: हरियाणा के इस जिले के बीचों-बीच से गुजरेंगे 6 एक्सप्रेसवे, जिले की बदल जाएगी किस्मत
 
Expressway Update Haryana

Expressway Update Haryana: हरियाणा प्रदेश में नई एक्सप्रेसवे को लेकर आजकल सरकार जोरों से कार्य कर रही है। केंद्र सरकार हरियाणा प्रदेश में इन दिनों कई नई एक्सप्रेसवे बना रही है। हरियाणा प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है जिसके बीचो-बीच से होकर 6 नए एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की जिसमें से होकर 6 नई एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। इनमें से 152D (National Highway 152d)  जैसे बड़े एक्सप्रेसवे तो सरकार द्वारा शुरू भी किया जा चुके हैं। जल्द ही प्रदेश के जींद में सरकार ऐसे 6 नेशनल हाईवे जो जिले के बीचों-बीच से होकर गुजरेंगे उनका निर्माण कार्य पूर्ण कर लेगी।

जींद और सफीदों के बीच से निकलेंगे चार नेशनल हाईवे 

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आने वाले समय में जींद विधानसभा और सफीदों विधानसभा के क्षेत्र में सरकार चार नेशनल हाईवे निकालने की तैयारी कर रही है। इसमें 152डी नेशनल हाई-वे जो जिद और सफीदों के बीच पीलूखेड़ी के नजदीक बनाया जा रहा है, यह  बनकर बिल्कुल तैयार हो चुका है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में पीलूखेड़ा के पास निर्माणाधीन जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे को भी अभी हाल ही में आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। पीलूखेड़ा के नजदीक से केंद्र सरकार द्वारा निर्माणाधीन दो बड़े नेशनल हाईवे गुजरेंगे। इसके अलावा जींद से पानीपत हाईवे पर सरकार लगभग 170 करोड रुपए खर्च करेगी। जींद पानीपत स्टेट हाई-वे सफीदों शहर और जींद शहर से होकर गुजरेगा। जींद और सफीदों के बीच बनाए जा रहे इस हाईवे का निर्माणकार्य सेंटर रोड फंड स्कीम के तहत किया जाएगा। वहीं सरकार ने पानीपत-डबवाली नेशनल हाई-वे (PANIPAT DABWALI NATIONAL HIGHWAY UPDATE) हेतु सर्वे शुरू कर दिया है। यह नेशनल हाईवे भी जींद जिले कि सफीदों विधानसभा से होकर गुजरेगा। पानीपत-डबवाली-उत्तर प्रदेश नेशनल हाई-वे को बनाने हेतु सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। 

जींद, जुलाना, उचाना और नरवाना शहर से गुजरता है नेशनल हाई-वे 352 

नेशनल हाईवे 352 जींद जिले की चार विधानसभा से होकर गुजरता है। यह नेशनल हाईवे (NATIONAL HIGHWAY 352) जींद जिले की जुलाना, उचाना, नरवाना और जींद विधानसभा के साथ साथ जिले के चारों बड़े शहरों से होकर गुजरता है। यह नेशनल हाईवे जींद जिले को पंजाब, रोहतक और दिल्ली से जोड़ने का काम करता है। इस नेशनल हाईवे ने जींद जिले के लोगों का सफर आसान बना दिया है। इसके अलावा जींद और जुलाना विधानसभा से होकर गुजरने वाला सोनीपत-गोहाना-जींद नेशनल हाईवे 352 A (NATIONAL HIGHWAY 352 A) भी अब बनकर बिल्कुल तैयार हो चुका है। यह नेशनल हाई-वे जल्द ही आम पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस हाइवे के शुरू होने के बाद जींद जिले के लोगों का सोनीपत और गोहाना का सफर आसान होगा।

6 नेशनल हाईवे शुरू होने के बाद जिले में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

जींद जिले में केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे 6 नेशनल हाईवे आने वाले दिनों में जिले के बीचो-बीच से होकर गुजरेंगे। इन नेशनल हाईवे पर चल रहा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों को सफर करने में आसानी तो होगी ही होगी साथ ही साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इसके अलावा सभी नेशनल हाईवे शुरू होने के बाद किसानों की जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे। प्रदेश के छोटे से जिले जींद में एक साथ 6 नेशनल हाईवे शुरू होने के बाद जिले की किस्मत ही पलट जाएगी।