Movie prime

हरियाणा में नई बुढ़ापा पेंशन बनवाने वालों के लिए गुड न्यूज़, अब मिलेगी ये सुविधा 
 

 पेंशन बनवाना चाहते हैं उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। पार्षद प्रतिनिधि और कुछ शहर वासियों की शिकायत आने के बाद अब पेंशन का सत्यापन का कार्य अब जिला समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया गया है
 
Good news for those who make new old age pension in Haryana, now this facility will be available

Haryana Budhapa pension Scherme : हरियाणा में बड़े बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने उन्हें अब बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए जगह-जगह के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

बता दे की सिरसा शहरी क्षेत्र में पहले वार्डों और ब्लॉक स्तर की बुढ़ापा पेंशन बनाने के लिए सत्यापन की जिम्मेदारी पहले क्रीड विभाग को विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई थी। इस समय के बाद यह कार्य क्रीड़ विभाग द्वारा ही संभाल जा रहा था।

पहले जो लोग बुढ़ापा पेंशन बनवाना चाहते हैं उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। पार्षद प्रतिनिधि और कुछ शहर वासियों की शिकायत आने के बाद अब पेंशन का सत्यापन का कार्य अब जिला समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया गया है

बुढ़ापा पेंशन पात्रों को काटने पड़ते थे चक्कर

अधिक जानकारी के लिए बता दें की सिरसा जिले में नगर परिषद के 16 वार्डन और कुछ ब्लाकों को पेंशन सत्यापन

की जिम्मेदारी क्रीड़ा विभाग को सौंप गई थी

जनवरी में विधानसभा चुनाव के चलते यह प्रक्रिया क्रीडा विभाग कर रहा था। वहीं लोगों की माने तो उनके हिसाब से

पेंशन बनवाने के लिए उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था।

उनके अनुसार उन्हें तीन से चार माह पेंशन बनवाने के लिए इधर से उधर सत्यापन के लिए घूमना पड़ता था।

पार्षद प्रतिनिधि उच्च अधिकारीयों को लिखा पत्र

अधिक जानकरी के लिए बता दे की इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने भी उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत देखकर बताया और उनके वार्डों की बुजुर्गों का सत्यापन अटका हुआ है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने क्रीड़ा विभाग से पेंशन का सत्यापन का कार्य वापस लेकर अब संबंधित जिला समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया है। फरवरी से पेंशन सत्यापन का कार्य संबंधित विभाग ही कर रहा है।

विधानसभा चुनाव (assembly elections) के समय भी विभाग के पास पेंशन को लेकर कार्य अधिक था। काम ज्यादा होने के कारण ही क्रीड विभाग (Creid department) को सत्यापन का कार्य सौंपा गया था। अधिकारियों के अनुसार जनवरी में सबसे ज्यादा पेंशन बनाई जाती है। आयु वर्ग में बदलाव आने के साथ ही लोग बड़े स्तर पर पेंशन बनाने के लिए आवेदन करते हैं। इसी कारण सत्यापन का कार्य सबसे ज्यादा रहता है।

- रविंद्र कुमार, इंचार्ज, क्रीडा।

विधानसभा चुनाव में कार्य की अधिकता होने के कारण बुढ़ापा पेंशन सत्यापन (Haryana Budhapa Pension) का कार्य हमारे पास आया था। जनवरी में सबसे ज्यादा पेंशन (Pension Scheme) बनाई जाती है। ब्लॉक और वार्डों की पेंशन सत्यापन का कार्य किया था। अब संबंधित विभाग पर कार्य का दबाव कम हो गया है, तो पुनः जिला समाज कल्याण विभाग को कार्य सौंप दिया गया है। पहले भी पेंशन बनाने का फाइनल कार्य संबंधित विभाग ही करता था।