Movie prime

New Greenfield expressway: 2300 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन गांवों की बदल जाएगी किस्मत

New Greenfield expressway: 2300 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन गांवों की बदल जाएगी किस्मत
 
Greenfield Expressway
Greenfield Expressway will be built between Haryana and Uttar Pradesh at a cost of Rs 2300 crore, the fate of these villages will change.

New Green field expressway in Haryana: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सरकार नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने में सरकार 2300 करोड रुपए खर्च करेगी। सरकार द्वारा बनाया जा रहा है या नेशनल हाईवे हरियाणा प्रदेश के पलवल जिले से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले तक बनाया जाएगा। इस हाईवे के बनने के बाद वाहन चालकों को यात्रा में लगने वाले समय के साथ जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। सरकार द्वारा बनाया जा रहा हरियाणा रोड उत्तर प्रदेश के बीच यह नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे से व पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा। 

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद नोएडा और गुरुग्राम का सफल होगा आसान

हरियाणा प्रदेश के पलवल जिले से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ तक बनाए जा रहे नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद
 नोएडा, आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, और गुरुग्राम का सफर आसान होने के साथ-साथ शहरों में लगने वाले जाम से भी वाहन चालकों को निजात मिलेगी।
सरकार द्वारा 32 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेस वे के निर्माण में 2300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। की लागत से निर्मित किया जा रहा है वाहन चालक इस हाइवे के शुरू होने के बाद तकरीबन एक घंटे में सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे का सफर तय कर सकेंगे।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद इन गांव की बदल जाएगी किस्मत

केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच बनाए जा रहे नई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य के सैकड़ो गांव की किस्मत बदल जाएगी। नए 
एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के  रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर,  खंडेहा, कुराना, टप्पल, आदमपुर, स्यारौल, डोरपुरी, रेसरी, रायपुर, घरबरा, पीपली नगला, कादिरपुर, गनेशपुर, चमन नगलिया, बझ़ेड़ा, राजपुर, हीरपुरा, बुलाकीपुर, खेड़िया बुजुर्ग, जलालपुर, विचपुरी, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कला, नागल खुर्द, हामिदपुर और इतवारपुर गांव के साथ-साथ पलवल जिले के भी दर्जनों गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण करने की तैयारी चल रही है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते इन गांवों के किसानों को जमीनों के बंपर दाम मिलेंगे। वही इस एक्सप्रेसवे की शुरू होने के बाद आसपास लगते गांव में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

एक्सप्रेसवे के बीच हरित पट्टी बनाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण और जीपीएस आधारित निशानदेही का काम शुरू हो चुका है।