NHAI UPDATE: राजस्थान को जल्द मिलेगी 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सौगात, 80 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा

Delhi-Mumbai-expressway update:राजस्थान प्रदेश को जल्द ही आठ लेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश में बन रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग 80% पूरा किया जा चुका है। NHAI से मिली जानकारी के अनुसारराजस्थान प्रदेश में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। राजस्थान के हिस्से में बन रहे इस रोड बचा हुआ 20% काम इस साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद प्रदेश के बड़े वाहनों का दिल्ली और मुंबई का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों को ट्रैफिक की समस्या से निजात तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ वाहन चालकों का समय और ईंधन दोनों बचेंगे।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का 373 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान प्रदेश से होकर गुजरेगा
केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान प्रदेश से होकर गुजरेगा। जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे का 373 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान के अंदर से गुजरेगा। प्रदेश में अब तक 338 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं तकरीबन 35 किलोमीटर के क्षेत्र में बचा हुआ निर्माण कार्य इसी वर्ष सितम्बर तक पूरा होने की संभावना है। एनएचएआइ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 किलोमीटर बच्चे इस एक्सप्रेसवे के 27 किलोमीटर का काम अप्रैल महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। जो निर्माणकार्य अप्रैल महीने तक पूरा किया जाएगा वह सवाईमाधोपुर-दौसा-बूंदी खंड के बीच का है। इसके अलावा कोटा के पास बन रही टनल का काम भी सितम्बर 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
ज्ञात हो कि दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2024 तक ही पूरा करने हेतु डेडलाइन रखी गई थी। लेकिन कोटा के पास बनाए जा रहे टनल के काम में कुछ समस्याएं आने के चलते कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के सितंबर महीने तक इस हाईवे का निर्माण करिए पूर्ण कर लिया जाएगा। इस आठ लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे 12 लेन तक भी बढ़ाया जा सकता है। भविष्य में ट्रैफिक अगर ज्यादा बढ़ता है तो इस हाइवे को हिसाब से 12 लेन तक भी किया जा सकता है। इसके लिए NHAI ने जमीन अधिग्रहण पहले से ही कर रखी है।