Movie prime

हरियाणा में किसानों के लिए राहत भरी खबर, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दिए ये आदेश

Mukhaymantri Bagwani Bima Yojana: हरियाणा सरकार की "मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। वहीँ राज्य के किसानों से सरकार ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा है। 
 
Relief news for farmers in Haryana Agriculture Minister Shyam Singh Rana gave these orders

Haryana Mukhaymantri Bagwani Bima Yojana: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (Minister of Agriculture and Farmers Welfare) श्याम सिंह राणा ने कहा कि अब मौसम के सख़्त तेवर से बागवानी के किसानों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। हरियाणा सरकार की "मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। वहीँ राज्य के किसानों से सरकार ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा है। 

मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पर करना होगा पंजीकरण 
उद्यान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा " मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" ( Mukhaymantri Bagwani Bima Yojana: ) शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को पारंपरिक अनाज फसलों की बजाए अधिक आमदनी देने वाली उच्च जोख़िम की बागवानी फसलें लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने बताया कि " मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा" ( Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in पर पंजीकृत सभी किसान इस योजना के लिए नामांकन हेतु पात्र हैं। अधिक जानकारी संबंधित जिला उद्यान अधिकारी अथवा टोल -फ्री नंबर 1800-180-2021 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इन फसलों पर किया जायगा बिमा 
उन्होंने आगे बताया कि राज्य के किसान स्वेच्छा से बीमा के लिए निर्धारित अंशदान की राशि देकर उक्त योजना के लिए नामांकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सब्ज़ी व मसाले की फ़सल का 30 हजार रूपये प्रति एकड़ तथा फ़लों की खेती का 40 हजार रूपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाता है। इसमें किसान को सब्जी व मसाले की खेती के लिए 750 रुपए तथा फ़ल की खेती के लिए 1000 रुपए प्रति एकड़ बीमा राशि देनी पड़ती है।