Movie prime

NHAI Scheme 2025 : सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिया अहम फैसला, हाईवे पर आम लोगों के लिए भी बनेंगे हेलीपैड 

NHAI Scheme 2025 : सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिया अहम फैसला, हाईवे पर आम लोगों के लिए भी बनेंगे हेलीपैड 
 
Road Transport Ministry
Road Transport Ministry took an important decision, helipads will be built on the highway for the common people also.

NHAI Scheme 2025 : हाल ही के दिनों में सड़क परिवहन मंत्रालय ने आम लोगों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है, जिस फैसले के तहत हाईवे और एक्‍सप्रेसवे किनारे हेलीपैड बनाए जाएंगे। मुख्य बात यह है कि, हेलीपैड वीआईपी कल्चर के लिए नहीं स्थानीय लोगों के लिए भी होंगे। ये फैसला स्थानीय लोगों के लिए सरकार का एक तोहफा माना जा रहा है।

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने दी जानकारी
दरअसल पाठकों को बता दें कि, देशभर में कुल 1,46,145 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। यही कारण है कि, लोग अब ट्रेन या फ्लाइट के बजाए सड़क मार्ग से सफर का आनंद उठाते हैं। 400 से 500 किमी. लंबा सफर अपने वाहनों से करते हैं। बीच-बीच में रुकते और मस्‍ती करते हुए गतंव्‍य को पहुंचते हैं। अब इन हाईवे पर हेलीपैड बनाने के लिए स्‍वयं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है।

राजमार्गों पर हेलीपैड बनाने के मुख्य कारण 
देश में बेहत्तर एवं शानदार नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे होने की वजह से वाहन तय स्‍पीड से ज्‍यादा तेज चलते हैं। इसी रफ्तार के कारण कई बार हादसें हो जाते हैं। कई बार हादसे शहरों से बहुत दूर होते हैं, जिस वजह से घायलों को गोल्‍डर ऑवर में इलाज नहीं मिल पाता है और उनकी जान तक चली जाती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूचित किया कि, घायलों को समय रहते इलाज दिलाने के लिए नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर हेलीपैड बनाने की योजना बनाई जा रही है।

देश के बड़े अस्‍पतालों में भी हेलीपैड की तैयारी
बरहाल्, बड़े अस्‍पतालों में भी हेलीपैड बनाने के सुझाव दिए गए हैं, ताकि सड़क हादसे में घायल को घटना स्‍थल से लेकर सीधा अस्‍पातल पहुंचाया जा सके। क्‍योंकि यदि कोई शहर तक घायल पहुंचता है तो वहां से सड़क मार्ग से अस्‍पताल पहुंचने में समय लग जाता है। यही कारण है कि घायलों के समय की बचत के लिए अस्‍पताल में हेलीपैड होना अनिवार्य किया जाएगा। इस तरह घायल की जान बचाने में सहायता मिल सकेगी।