केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने पहले चरण में अंबाला एयरपोर्ट को 15 उड़ानों की अनुमति दी,वेस्टर्न यूपी, हिमाचल, पंजाब से होगी कनेक्टिविटी

कैंट स्थित सिविल एयरपोर्ट के फरवरी में शुरू करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने पहले चरण में 15 फ्लाइटों को एयरपोर्ट से उड़ान भरने की अनुमति दी है। जल्द उड़ानों का शेड्यूल जारी होगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपकरण लगने शुरू हो गए हैं। फिनिशिंग के लिए छह करोड़ का टेंडर भी लगाया जा रहा है। पिछलों दिनों ही ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट को फरवरी में शुरू कराने को लेकर निरीक्षण किया था। इस
एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी,पंजान व हिमाचल से कनेक्टिविटी होना तय हो गया है। एयरपोर्ट पर बड़े से बड़ा जहाज भी उतारा जा सकेगा। सबसे खास बात ये है कि वह किसी भी मौसम में यहां से उड़ान भर सकेगा। हरियाणा के चंडीगढ़, हिसार, पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, यूपी के लखनऊ, आगरा, वाराणसी, हिमाचल प्रदेश के शिमला और कांगड़ा सहित 15 जिलों के लिए अम्बाला कैंट से सीधे उड़ाने की सुविधा मिलने की पूरी उम्मीद है। मंत्री विज का कहना है कि अम्बाला रेलवे का पुराना जंक्शन है। कई प्रदेश इससे जुड़े हैं व एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा।