New School holiday update: पंजाब में बढ़ाई जा सकती है शीतकालीन छुट्टियां, 31 दिसंबर तक रहेंगे स्कूल बंद

School holiday update in Punjab: पंजाब प्रदेश में 24 दिसंबर से 31 जनवरी तक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (winter vacation update) घोषित किया गया है। पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को 8 दिन का अवकाश दिया गया है। हालांकि अब खबर आ रही है कि प्रदेश में अगर 31 दिसंबर के बाद भी कड़ाके की ठंड पड़ती है, तो सरकार शीतकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ा सकती है।
अगर सरकार द्वारा बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश (winter vacation in Punjab) की अवधि में बढ़ाने का फैसला लिया जाता है, तो ऐसे में स्कूली बच्चों को विंटर वेकेशन की अतिरिक्त छुट्टियां मिल सकती है।
शिक्षा विभाग ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की पहले ही कर दी थी घोषणा
पंजाब प्रांत के स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 8 दिन के लिए शीतकालीन अवकाश के संबंध में पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार पंजाब प्रांत में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी। शीतकालीन अवकाश (WINTER HOLIDAY) के दौरान अगर किसी स्कूल में बच्चे बुलाए जाते हैं तो उस पर शिक्षा विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए थे। लेकिन अगर 31 दिसंबर के बाद भी प्रदेश में बढ़ रही लगातार ठंड में किसी प्रकार की राहत नहीं मिलती है तो शिक्षा विभाग बच्चों का शीतकालीन अवकाश आगे भी बढ़ा सकता है।
1 जनवरी 2025 से निर्धारित समय पर स्कूल खोलने हेतु जारी कर रखे हैं निर्देश
पंजाब प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Punjab School open date) 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक रखने के साथ 1 जनवरी 2025 से सभी स्कूलों को अपने निर्धारित समय पर खोलने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ठंड के बढ़ते प्रभाव के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार शीतकालीन अवकाश (winter holiday update in Punjab) की अवधि 31 दिसंबर से आगे भी बढ़ा सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने हेतु कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर के बाद पंजाब प्रांत में और भी बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने पंजाब प्रांत में 31 दिसंबर के बाद ठंड में बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं। हाल ही में पंजाब प्रदेश में हुई बूंदाबांदी से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग (weather update in Punjab) ने आने वाले दिनों में प्रदेश में शीतलहर (cold wave) और कई जिलों में घने कोहरे के संकेत भी दिए है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण ओडिशा और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी भी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में अगर अच्छी बारिश होती है, तो पंजाब, हरियाणा (Haryana weather update) सहित कई उत्तरी राज्यों के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में पंजाब सहित देश के कई राज्यों ने ठंड में बढ़ोतरी (Mausam update) होने पर स्कूलों में किए गए शीतकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाने की घोषणा की है।