Movie prime

सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, हरियाणा में अब इन लोगों को फिर से बनवाना पड़ेगा जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र का सरकारी नौकरी से लेकर सरकारी योजनाओं को लेकर बड़ा महत्व है। जानिए हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में बताया गया है।
 
हरियाणा के लोगों के लिए
हरियाणा के लोगों के लिए जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) को लेकर सरकार ने कुछ अहम बदलाव किये है।

Haryana Caste Certificate Update 2025: हरियाणा के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र का बड़ा महत्व है। यह एक आमजन के लिए अहम और मुख्य दस्तावेज है। 

बता दे की इसी अहम दस्तावेज से जुड़ा सरकार ने एक बड़ा अपडेट दिया है।  जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) को लेकर सरकार ने कुछ अहम बदलाव किये है।


'हरियाणा में जाती प्रमाण पत्र का महत्व

1. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी सहायता से लोगों को आरक्षण, शिक्षा, रोजगार और योजनाओं के क्षेत्र में फायदा मिलता है।

2. जाति प्रमाण पत्र का सरकारी नौकरी से लेकर सरकारी योजनाओं को लेकर बड़ा महत्व है। जानिए हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में बताया गया है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने SC कैटेगरी को दो भागों में डिवाइड कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) दोबारा बनवाना होगा। हरियाणा में एससी कैटेगरी के लोगों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रदेश में जो लोग SC कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति (SC) के अंतर्गत आते हैं, इन लोगों को फिर से जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

इन जातियों को बनवान पड़ेगा DSC सर्टिफिकेट

देहा, धाय, धीया, सिकलीगर, बैरिया, कोरी, कोली, कबीरपंथी, जुलाहा सिरकीबंद, दागी बटवाल, बरवाला, धर्मी, ढोगरी, धांगरी, सिग्गी,, बौरिया, सपेला, सपेरा, सरेरा, सांसी, भेड़कुट, मनेश, सनसोई, सनहाई, सनहाल, पेरना, फेरेरा, ओड, पासी, नट, बड़ी, मेघ, मेघवाल मारिजा, मारेचा, मजहबी, मजहबी सिख, खटीक, गांधीला, गांडील, गोंडोला, डुमना, महाशा, डूम, गागरा, दारैन, भंजरा, चनाल, बावरिया, बाजीगर, बाल्मीकि, बंगाली, धानक इन सभी जातियों के लोगों को DSC का जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा।

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ये दस्तावेज रखें तैयार

1. हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने के लिए आवेदक की राज्य का मूल निवासी हो जरूरी है।

2. ऊपर बताई गई जाति के लोग ही DSC सर्टिफिकेंट बनवाने के योग्य हैं।

3. DSC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदक के पास फैमिली आईडी (Haryana Family Id), आधार कार्ड, फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

हरियाणा में जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनाने के लिए कैसे करें अप्लाई

1. सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट (official website) पर जाएं

2. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

3. DSC सर्टिफिकेट अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें (Click on option), और लॉगिन (Login) की प्रक्रिया को पूरी करें।

4. डीएससी सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें।

5. सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें (Click on option) I

6. आवेदन पत्र सत्यापन (Application form verification) के बाद डीएससी सर्टिफिकेट बन जाएगा।