Haryana News: हरियाणा के छात्रों को मिला बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए ये निर्देश

Haryana School News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के सरकारी कालेजों (Government colleges of Haryana) में स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
कॉलेज में स्मार्ट क्लास के साथ मिलेगी ये सुविधाएँ
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बच्चो के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है हरियाणा में प्रदेश के 22 कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम ( smart Class Room) बनाए जा चुके हैं, जबकि 48 कालेजों में 83 लैब स्थापित कर दी गई हैं।
अन्य कालेजों में भी स्मार्ट क्लास रूम और लैब स्थापित करने का काम चल रहा है। बता दे की इस कार्य का ग्रमीणों के युवाओं को बड़ा लाभ मिलने वाला है।
हरियाणा सीएम सैनी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग को निर्देश दिया कि हर कॉलेज में आधारभूत ढांचे सहित सुविधाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिन कॉलेजों के भवन निर्माणाधीन हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए।
सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण पूरा होने तक अन्य वैकल्पिक भवनों में चल रही कक्षाओं में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए।
कालेज भवनों पर सौर पैनल लगाए जाएं। प्रत्येक कॉलेज में चहारदीवारी, पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
सैनी सरकार हरियाणा के युवाओं पर खास ध्यान दे रही है। सरकार ने इस समय फैसला लिया है कि युवाओं को देश की अलग-अलग भाषाओं में दक्ष बनाया जाएगा।
युवा दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि हरियाणा के युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में दक्ष बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई जा रही है जिसका खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी।
हरियाणा के युवाओं को विदेशी भाषाएं (Foreign Languages) सीखाने और संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाण करने का सारा खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी।
हरियाणा के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सरकार हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना शुरू (Skill center project started) कर रही है। इसके तहत पहले वर्ष में 87 उन्नत कौशल केंद्र खोले जाएंगे यह केंद्र एनएसक्यूएफ मान्यता पर प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी।
उन्होंने विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।