Movie prime

Maruti Suzuki India: मारुति सुजुकी की कारें 1 फरवरी से हो रही है महंगी, जाने किस कार में कितनी होगी बढ़ोतरी

Maruti Suzuki India: मारुति सुजुकी की कारें 1 फरवरी से हो रही है महंगी, जाने किस कार में कितनी होगी बढ़ोतरी
 
Maruti Suzuki India Maruti Suzuki cars
Maruti Suzuki India: Maruti Suzuki cars are becoming expensive from February 1, know how much will be the increase in which car

Maruti Suzuki cars :मारुति सुजुकी ने कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है यह बढ़ोतरी कंपनी के हर मॉडल पर अलग-अलग होगी। नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि कीमतों में 1500 रुपए से लेकर 32000 रुपए तक बढ़ोतरी की जा रही है।
इस बढ़ोतरी से पहले भी जनवरी महीने में कंपनी ने अपने लाइअप के सभी मॉडल पर 4% तक इजाफा किया था मारुति ने बढ़ती इनपुट के कारण यह फैसला लिए है कंपनी के द्वारा बताना है कि कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है।
इस समय मॉडल के अनुसार प्राइस में बढ़ोतरी की जा रही है सबसे अधिक सिलेरियो गाड़ी के दाम मैं बढ़ोतरी की गई है।

मॉडल के अनुसार किस कार में कितनी हुई बढ़ोतरी देखें 

k10 मॉडल में 19500 तक की बढ़ोतरी की गई है। 

एस्प्रेसो में ₹5000 की बढ़ोतरी की गई है। 

सिलेरियो में 32500 तक की बढ़ोतरी हुई है। 

वैगन आर में 13000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

स्विफ्ट में 5000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

स्विफ्ट डिजायर में 10500 की बढ़ोतरी हुई है।


ब्रेजा में 20000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

अर्टिगा में 15000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

इको में 12000 रुपए की बढ़ोतरी।

सुपर कैरी कार में 10000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

इंग्रस में ₹6000 की बढ़ोतरी हुई है।

बलेनो कार में ₹9000 की बढ़ोतरी हुई है। 

मारुति सुजुकी इंडिया सियाज में ₹1500 की बढ़ोतरी हुई है। 

मारुति सुजुकी xl6 में ₹10000 की बढ़ोतरी हुई है। 

मारुति सुजुकी फ्रोक्स में 5500 की बढ़ोतरी हुई है।

मारुति सुजुकी इनविक्टो में ₹30000 की बढ़ोतरी हुई है। 

मारुति सुजुकी जिम्री में ₹15000 की बढ़ोतरी हुई है।

मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा में ₹25000 की बढ़ोतरी कर दी गई है। 

दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया ने 178248 कार बेची।

दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया को 3069 करोड रुपए का मुनाफा हुआ