OLA की पहली इलेक्ट्रिक की हुई एंट्री, फुल चार्ज होते ही तय करेगी 252 km का सफर, जानें कीमत के साथ फीचर्स की पूरी डिटेल- Ola first electric bike

Ola first electric bike: इस महंगाई के जमाने में अक्सर लोग बचत की चीजों की तरफ ध्यान देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।
कई राज्यों में तो पेट्रोल डीजल की कीमतें सो रुपए से ऊपर पहुंच गई है। जिसको लेकर हर वर्ग पेट्रोल डीजल की बाइक हो या फिर गाड़ियां चलाने में झिझक रखता है।
लेकिन इन सब से हटकर आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है क्योंकि ओला इलेक्ट्रिकल बाइक ने मार्केट में दस्तक दे दी है। आज ही ओला (OLA) कंपनी ने Roadster X ओर Roadster X+ ने दस्तक दी है।
ओला देश की दिग्गज EV मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और अपने कई बड़े प्रसिद्ध व्हीकल को लेकर इस कंपनी ने मार्केट में खूब नाम कमाया है वही इसके फीचर्स आज की डिजिटल दुनिया में काफी हाईटेक लेवल के हैं जो कि लोगों को दूर आकर्षित करते हैं
बता दें कि ओला की इलेक्ट्रिकल बाइक (Ola first electric bike) ने मार्केट में दस्तक दे दी है । जिसकी कीमत और फीचर्स जान आप खुद मार्केट की तरफ दौड़े चले जाएंगे, चलिए जानते हैं ओला के इस नए इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल के बारे में पूरी जानकारी
ओला इलेक्ट्रिकल बाइक की कीमत
अधिक जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने OLA Roadster X और OLA Roadster X+ को भारतीय बाजार में उतार दिया है. फिलहाल इस बाइक को 15000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 74999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.
Roadster X+ (4.5kWh) की कीमत 1,04,999 रुपए एक्स-शोरूम है
Roadster X+ 9.1kWh (with 4680 Bharat Cell) वाले वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपए है.
ओला इलेक्ट्रिकल बाइक के फीचर्स
Roadster X को कंपनी ने तीन बैटरी वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है और तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: ₹74,999, ₹84,999 और ₹94,999 है.
ये 3 years/50,000 km की वारंटी के साथ आता है.
ओला इलेक्ट्रिकल बाइक की कब शरू होगी डिलवरी
बता दे की ओला के इलेक्ट्रिक बाइक ने मार्किट में दस्तक दे दी है और आपके लिए मार्च के मध्य से इस बाइक की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.