पंजाब नेशनल बैंक की नई योजना आपको घर बैठे बना देगी मालामाल, आज ही उठाएं फायदा

PNB NEW FD SCHEME: पंजाब नेशनल बैंक देश की सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक है। यह बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई लाभदायक स्कीम लेकर आता है। बैंक की योजनाओं का लाभ उठा कर बैंक ग्राहक घर बैठे बैठे लाखों रुपए भी कमा लेते हैं। आज हम पाठकों को ऐसी ही पंजाब नेशनल बैंक की एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। आपको बता दें कि किसी भी फोर्ड से बचने हेतु आजकल ग्राहक सबसे ज्यादा विश्वास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको अच्छा-खासा ब्याज मिलने के अलावा पैसा डूबने का खतरा भी नहीं रहता। लोगों के एफडी पर बढ़ते विश्वास को देखते हुए सरकार और सार्वजनिक व निजी बैंक भी आकर्षक FD स्कीम लाते रहते हैं। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए तगड़ी एफडी स्कीम लेकर आया है, जिसमें बैंक ग्राहक इन्वेस्ट कर घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक की एफडी स्कीम में इस प्रकार करें इन्वेस्ट और घर बैठे कमाए लाखों रुपए
अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को किसी अच्छी जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए FD के रूप में एक बेहतर योजना लेकर आया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए दो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना शुरू की है। बैंक द्वारा शुरू की गई नई एफडी स्कीम (PUNJAB NATIONAL BANK NEW FD SCHEME) में एक में 303 दिन और दूसरी में 506 दिन की समय अवधि रखी गई है।
क्या है पंजाब नेशनल बैंक के 303 दिन फिक्स्ड डिपाजिट योजना?
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा नई फिक्स्ड डिपाजिट (FD) योजना शुरू की गई है। इसमें समय अवधि 303 दिन रखी गई है।
बैंक की इस नई एफडी में पैसा जमा कराने वाले बैंक ग्राहकों को बैंक द्वारा 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। बैंक द्वारा शुरू की गई नई एफडी योजना की ब्याज दरें जनवरी 2025 से प्रभावी कर दी गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक की 303 दिन एफडी स्कीम योजना में सीनियर सिटीजन को 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन को मिलने वाला ब्याज
7.85 प्रतिशत वार्षिक रखा गया है।
क्या है पंजाब नेशनल बैंक की 506 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजना?
पंजाब नेशनल बैंक में निवेश को और सीनियर सिटीजन व सुपर सीनियर सिटीजन हेतु वर्ष 2025 में दो नई एफडी योजना की शुरुआत की है। पीएनबी बैंक द्वारा शुरू की गई एफडी योजना में 303 दिन और 506 दिन की समय अवधि रखी गई है। 506 दिन की समय अवधि वाली एफडी में निवेश करने पर आम निवेशकों को 6.70% वार्षिक ब्याज बैंक द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 7.20 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुरू की गई इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेशक एक करोड़ से भी अधिक राशि जमा कर सकते हैं। निवेशकों को एक करोड़ या इससे अधिक राशि जमा करने पर बैंक की तरफ से लाखों रुपए ब्याज के रूप में घर बैठे-बैठे दिए जाएंगे।