Movie prime

SBI Bank Alert: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दी ग्राहकों को चेतावनी, UPI का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान

Haryanaline: देश में करोड़ों लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से करोड़ों रुपए का लेन-देन भी करते हैं। ऐसे में आए दिन बढ़ रही धोखाधड़ी और इसके नए तरीके को लेकर एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।
 
UPI का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान
यूपीआई (UPI) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचने हेतु अलर्ट रहने के लिए कहा है

SBI Bank Alert: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों को सावधान होने की चेतावनी दी है। देश में लगातार बढ़ रही यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी के मामलों को देते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

गौरतलब है कि देश में करोड़ों लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से करोड़ों रुपए का लेन-देन भी करते हैं। ऐसे में आए दिन बढ़ रही धोखाधड़ी और इसके नए तरीके को लेकर एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

SBI ने अपने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए किया अलर्ट

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने लाखों-करोड़ों ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेज कर यूपीआई (UPI) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचने हेतु अलर्ट रहने के लिए कहा है।

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा कि आप अप्रत्याशित डिपॉजिट के बाद तत्काल पैसे वापस करने वाले अनुरोधों के बहकावे में ना आएं और सावधान रहें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की यूपीआई (UPI) रिक्वेस्ट को सत्यापन के बिना अप्रूव ना करें।

ज्ञात हो कि जब से देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है तब से धोखाधड़ी के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। अब बैंकों द्वारा भी टेक्स्ट मैसेज भेज कर ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु सचेत किया जा रहा है।

इस प्रकार किया जा रहा है UPI के नाम पर ग्राहकों से फ्रॉड

देश में स्कैमर्स आए दिन लोगों से फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों फर्जी यूपीआई ऐप्स (UPI SCHEME) भी नजर आ रहे हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली यूपीआई की तरह ही लगते हैं।

आम ग्राहक अक्सर इन ऐप्स के धोखे में फसकर फ्रोड का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराधी इन दिनों यूपीआई ग्राहकों को अपने जाल में फसाने हेतु इन फर्जी ऐप्स के जरिए आपके नंबर पर एक ट्रांजैक्शन कर उसका स्क्रीनशॉट लेने के बाद वे आपके नंबर पर एक मैसेज भेजेंगे।

स्कैमर्स द्वारा भेजा गया आपके नंबर पर आपके  बैंक के नाम से  मैसेज बिल्कुल फर्जी होता है। यह फर्जी मैसेज भेज कर स्कैमर्स आपको यूपीआई के जरिए आपके खाते में पैसे प्राप्त होने की बात कहेंगे।

उसके बाद स्क्रीनशॉट और मैसेज का हवाला देकर कॉल करेंगे और आपसे फ्रॉड करने की कोशिश करेंगे। यूपीआई उपभोक्ताओं को ऐसे स्कैमर्स से सावधान रहने की जरूरत है।