Movie prime

हरियाणा पंजाब के 3 एक्सप्रेसवे को मिली मजूरी,  इन इलाकों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान 

Haryanaline: हरियाणा ( Haryana) के साथ लगते पंजाब में जल्द ही 3 नए हाईवे बनने जा रहे हैं। ये 3 नए हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के अनुसार तैयार होंगें।
 
हरियाणा पंजाब के 3 एक्सप्रेसवे को मिली मजूरी,  इन इलाकों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान 

Haryana New Expressway: हरियाणा के साथ साथ अब पंजाब के लोगों की कीमत भी बदलने वाली है बता दे की हरियाणा ( Haryana) के साथ लगते पंजाब में जल्द ही 3 नए हाईवे बनने जा रहे हैं। ये 3 नए हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के अनुसार तैयार होंगें।

 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ये हाईवे पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे और अम्बाला से दिल्ली हाईवे के बीच बनाए जा रहे हैं। केंद्र ने इन तीनों नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जहाँ जहाँ से ये हाईवे गुजरंगें उन लोगों की कीमत बदल जायगी।  साथ में वाहन चालकों का भी सफर आसान हो जायगा। 

चंडीगढ़ से दिल्ली बस इतने घंटे में तय होगी दुरी 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की इस प्रोजेक्ट की यह भी एक ख़ास बात है की पंजाब के कई इलाकों में जमीनों के रेट ( Property Rate) भी आसमान को छू सकते हैं। जमीनों के रेट बढने से लोगों की किस्मत बदलने वाली है।

 गौरतलब है कि, अम्बाला और दिल्ली के बीच यमुना के नया हाईवे ( New Highway) बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली की दूरी 2 से ढाई घंटे कम हो जाएगी। नए हाईवे के इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब (Haryana, Chandigarh, Punjab) , हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर बीच आवाजाही (Chandigarh-Delhi Highway) के लिए किया जाएगा।

साथ ही नई दिल्ली से अंबाला तक एक नया राजमार्ग बनाया जाएगा, जो पंचकूला से यमुनानगर तक एक एक्सप्रेसवे के माध्यम से जुड़ा होगा। पानीपत से चौटाला गांव (Panipat to Chautala village) तक एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। 

यह बीकानेर से मेरठ तक सीधा संपर्क प्रदान करेगा। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार (Central government) ने इन राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दे दी है। जैसे ही रिपोर्ट स्वीकृत होगी, निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी डीपीआर ( DPR) तैयार करना शुरू कर देंगे। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, डबवाली से पानीपत (Dabwali to Panipat) तक इन चार लेन वाली सड़कों में सरदूलगढ़, हंसपुर, उकलाना, लिटानी, रत्तिया, डबवाली, कालांवली, रोड़ी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रत्तिया, भूना, सनियाना, उचानाआदि शामिल हैं।

 फतेहाबाद से फोर लेन (Four lane from Fatehabad) पंजाब सीमा पर हंसपुर से शुरू होगी और रतिया, भुना और सानियाना से होकर गुजरेगी। इन सड़कों को केवल 18 फीट चौड़ा किया गया है, जबकि राज्य मार्ग को 24 फीट चौड़ा किया गया है। इस चार लेन वाली सड़क के माध्यम से सभी परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।