Hisar Electric Bus : हिसार में सुबह 6 बजे से शाम तक डेली Free दौड़ेगी 4 इलेक्ट्रिक बसें, यहाँ देखें पूरा रूटमैप

Hisar Electric Bus Full Rootmap : हरियाणा के हिसार जिले के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे की कल हिसार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरवासियों को बड़ा तोहफा मिला है। जिससे आमजन को बड़ा लाभ मिलने वाला है।
शहर में पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सेवा शुरू की गई है, जिसमें यात्री हफ्ते भर मुफ्त यात्रा ( free Travel) कर सकेंगे। उसके बाद यात्रियों के लिए 10 रूपए से यात्रा शरू होने वाली है। बता दे की यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में की, जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो के जीएम मंगल सैन ने इसकी पुष्टि की। अब सुबह 6 बजे से यह बसें बस स्टैंड हिसार से चलेंगी।
इलेक्ट्रिक बस में कमरें रहेंगें मौजूद
अधिक जानकरी के लिए बता दे की यात्रियों की सुरक्षा (Safety of passengers) के लिए भी बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके तहद प्रत्येक बस में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष पैनिक बटन (special panic button) भी देखने को मिल रहा है।
बसों में तीन एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिन पर रूट और समय सारणी ( time table) आपको स्क्रीन पर चलती हुई दिखाई देगी। जिससे आमजन को बड़ा लाभ पहुंचने वाला है।
45 सवारियां एक साथ कर सकेगी सफर
बता दे की हिसार में चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में 45 यात्रियों के लिए सीटें बनी हुई है। इन बसों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो फायर एक्सटिंगिवीशर ( अग्नि शमन यंत्र) भी रखे गए हैं।
यहां देखें हिसार में चलने वाली बसों का पूरा रुटमैप