हिसार हवाई अड्डे पर आज से 7 फरवरी तक एयरफोर्स की होगी ट्रेनिंग, उड़ेंगे लड़ाकू विमान, सिरसा एयर फोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन करेंगें लीड - HISAR MAHARAJA AGRASEN AIRPORT UPDATE

HISAR MAHARAJA AGRASEN AIRPORT UPDATE: हरियाणा के पहले हवाइ अड्डे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हिसार से वायु सेना के जहाज उड़ेंगे. ये जहाज आज से सात फरवरी तक आसमान में आप को उड़ते हुए दिखाई देंगें.
क्यों उड़ाए जा रहे है हिसार हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमान
बता दे की आप के मन में भी ख्याल चल रहा होगा की ये तो डोमेस्टिक एयरपोर्ट ( Domestic Airport) है इसपर लड़को विमान क्यों उड़ाए जा रहे है। बता दे की यह विमान ट्रेनिंग के उद्देश्य से एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का संचालन होगा.
ग्रुप कैप्टन रितम कुमार करेंगें लीड
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की सिरसा एयरफोर्स(Sirsa Airforce) के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने हिसार जिला प्रशासन को लेटर लिख कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सिरसा एयर फोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार इस ऑपरेशन को लीड करेंगे.
वहीँ डीसी ने नगर निगम और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. उल्लेखनीय है कि हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) से पांच राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की प्लानिंग है.
503 करोड़ रुपए से बना शंख के आकार का पैसेंजर टर्मिनल
अधिक जानकारी के लिए बता दे की यह हरियाणा का पहला डोमेस्टिक एयरपोर्ट होने वाला है और इस पर 503 करोड़ रुपए की लागत से हिसार एयरपोर्ट पर शंख के आकार का पैसेंजर टर्मिनल बनकर तैयार है.
मार्च माह में एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. वहीं 4 फरवरी से 7 फरवरी तक यहां ट्रेनिंग के उद्देश्य से एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का संचालन होने जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कैट टू लाइटें और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (Traffic control system) लग चुका है. जल्द ही डीजीसीए में लाइसेंस के लिए एएसआई आवेदन करेगा.
हरियाणा सरकार के पास रहेगा सिर्फ जमींन का मालिकाना हक़
बता दे की इस एयरपोर्ट में जमीन का मालिकाना हक़ सिर्फ हरियाणा सरकार के पास रहने वाला है। वहीँ बात करें हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट ( Hisar Airport) के रखरखाव और संचालन के काम की तो इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अब संभालेगी.
सीएम नायब सिंह सैनी ने बयान जारी कर दी ये जानकरी
हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी (Haryana CM) ने बयान जारी कर कहा था कि इसको लेकर एएआई (AAI) ने एनओसी दी है. एयरपोर्ट पर एएआई का स्टाफ भी डेप्यूट किया जा चुका है. यहां 10 हजार फीट का रनवे तैयार है. इसके अलावा पुराने पैसेंजर टर्मिनल (Passenger terminal) की क्षमता को बढ़ाकर 150 लोगों के हिसाब से किया गया है.