Rajasthan News: भजनलाल सरकार 11000 युवाओं को देगी नौकरी रोजगार, कांग्रेस सरकार की योजना फिर से होगी लागू

Rajasthan news: राजस्थान प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश की भजनलाल सरकार हजारों बेरोजगार युवाओं को पूर्व कांग्रेस सरकार की “महात्मा गांधी प्रेरक योजना" लागू कर रोजगार देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इस योजना के माध्यम से 11000 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है। राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान राज्य में कांग्रेस की महात्मा गांधी प्रेरक योजना की तर्ज पर 11 हजार अटल प्रेरकों की नियुक्ति करने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा के बाद प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
भजनलाल सरकार में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई “महात्मा गांधी प्रेरक योजना" को कर दिया था बंद
राजस्थान राज्य में भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी प्रेरक योजना को बंद कर दिया था। जिससे हजारों बेरोजगार युवाओं की नौकरी चली गई थी। भजनलाल सरकार द्वारा “महात्मा गांधी प्रेरक योजना" को बंद करने के बाद राजस्थान प्रदेश में बेरोजगार युवाओं ने लंबे समय तक संघर्ष और आंदोलन किया था। जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में अब “महात्मा गांधी प्रेरक योजना" की जगह “अटल प्रेरकों" की नियुक्ति की घोषणा की है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की घोषणा
राजस्थान प्रदेश में “अटल प्रेरकों" की नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 24 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर लागू करने हेतु की। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में अटल प्रेरकों की नियुक्ति की घोषणा के बाद पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार की आस जगी है। सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इस योजना के माध्यम से रोजगार मिलने में मदद मिलेगी।
सरकार करेगी ई-लाइब्रेरी पर 550 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान राज्य की 11 हजार पंचायतों में अटल प्रेरकों के रूप में युवाओं को रोजगार देने के साथ राज्य की प्रत्येक पंचायत में अटल सेवा केंद्र करने की घोषणा भी की है। राजस्थान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में प्रदेश में ई-लाइब्रेरी पर 550 करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगी। अटल ज्ञान केंद्रों पर ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होने के बाद प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अटल ज्ञान केंद्रों पर सरकार द्वारा प्रशिक्षण और काउंसलिंग की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। भजनलाल सरकार की इस कदम से युवाओं को अपने करियर निर्माण में काफी मदद मिलेगी।