रोहतक, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी और अंबाला डिपो में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक प्राइवेट बसें, रोडवेज यूनियन ने किया विरोध

Electric bus update Haryana: हरियाणा प्रदेश में जल्द ही आपको इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखाई देंगी। हरियाणा परिवहन विभाग ने प्रदेश में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने हेतु मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया जाएगा। लेकिन दूसरी तरफ रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने इसका विरोध किया है। रोडवेज यूनियन के कार्यकारी प्रधान अनुप लाठर ने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायती मुफ्त सुविधा और हैप्पी कार्ड सुविधा लागू नहीं होगी और आमजन इन सेवाओं से वंचित रह जाएगा जिसके चलते यूनियन इन बसों के संचालन का विरोध करती है।
रोहतक, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी और अंबाला डिपो में शुरू की जाएगी प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें
हरियाणा प्रदेश के रोहतक, हिसार, सोनीपत, अंबाला और रेवाड़ी डिपो में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने हेतु परिवहन विभाग ने हरी झंडी दे दी है। परिवहन विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही इन डिपो में आपको प्राइवेट इलेक्ट्रिक बेस देखने को मिलेंगी। लेकिन दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर रोडवेज यूनियन विरोध में उतर आई है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा, की नव चयनित कमेटी जींद डिपो के प्रधान राम मेहर रेहडू की अध्यक्षता में बैठक कर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का विरोध जताया। अध्यक्ष अनूप रेडू ने बैठक के दौरान बताया कि परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने की बजाय कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष मुकेश दुहन, संगठनकर्ता कृष्ण रविश, कैशियर जयपाल चौहान, मनदीप रेडू, जय भगवान खर्ब, राजेंद्र सोलंकी और सुरेंद्र भी मौजूद रहे।