Movie prime

गणतंत्र दिवस से पहले ही नायब सैनी सरकार ने हरियाणा के पांच शहरों में शुरू की इलेक्ट्रिक बस सेवाएं

गणतंत्र दिवस से पहले ही नायब सैनी सरकार ने हरियाणा के पांच शहरों में शुरू की इलेक्ट्रिक बस सेवाएं
 
electric bus services
Even before Republic Day, Nayab Saini government started electric bus services in five cities of Haryana.

गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के पांच बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बंस शुरू कर दी गई है।परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इससे पहले प्रदेश के पांच शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। परिवहन मंत्री अनिल विज पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं कि भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर फोकस किया जाएगा।

हरियाणा के जिन पांच शहरों में 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं उनमें हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला शामिल हैं। परिवहन विभाग के माध्यम से पांचों शहरों में ई-बसें पहुंच चुकी हैं और इनके रूट तय हो गए हैं।

हरियाणा के करनाल, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम और यमुनानगर में पहले से ही ई बसें चल रही हैं। 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 10 शहर ऐसे होंगे जिसमें इलेक्ट्रिक
बसें चलेंगी। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। यह पूरी तरह ईंधन रहित होंगी।

इन बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। यह बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर तक चलेंगी। इन बसों में महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। लो फ्लोर होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। इन बसों को चलाने के लिए जेबीएम कंपनी ही अपने ड्राइवर देगी, जबकि परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि अभी कंपनी परिचालक भी खुद के ही रखने की बात कर रही है, मगर परिवहन विभाग चाह रहा है कि परिचालक उनके ही होंगे।