Movie prime

Haryana : हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के ख़ुशख़बरी, पंचायत मंत्री ने किया ये बड़ा एलान 

Haaryanaline: सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पंचायत विभाग का रिव्यू कर तय किया है कि प्रथम चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलेंगे, जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन कीर्तन कर सकें।

 
पंचायत मंत्री  ने किया बड़ा एलान

Haryana: हरियाणा प्रदेश के लाखों की संख्या में बेरोजगार युवाओं का उससे मैं खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रिफाइनरी में ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की घोषणा की। आपको बता दें कि प्रदेश के पंचायत एवं विकास तथा खनन, भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज इसराना हलके के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने थिराना, खंडरा, शेरा, बाल जाटान, धर्मगढ़, रेरकलां, सिंघपूरा, सीठाना, बोहली व शोदापुर गांव का दौरा किया। उन्होंने उक्त सभी गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर धन्यवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनी। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का पिछले दस वर्षों की तरह प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा।

जिसके लिए भाजपा की सरकार शुरूआत से ही संकल्पबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले मिलेंगे। प्रदेश के पंचायत मंत्री के नाते वे किसी भी गांव में विकास कार्यों में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश सहित इसराना हल्के के सभी गांवों में समान भावना से तेजी के साथ विकास कार्य करवाएं जायेंगे।

कृष्ण पंवार ने कहा कि पूरा इसराना हलका उनका परिवार है। मैं पहले की तरह हमेशा सेवक के रूप में काम करूंगा। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में समान भावना से विकास कार्य कर रही है। वहीं बिना पर्ची बिना खर्ची के योग्य युवाओं को नौकरियां देकर प्रदेश सरकार ने नई मिसाल कायम की है।

हरियाणा प्रदेश विकास की दृष्टि से प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से व मुख्य्मंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में और आगे बढ़ने का काम करेगा। धन्यवादी दौरे के दौरान बाल जाटान गांव के सरंपच सुरेन्द्र राठी ने रिफाइनरी में आस पास के क्षेत्र के गांवों में योग्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की मांग रखी।

जिस पर पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रिफाइनरी में आसपास के क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए वह रिफाइनरी के अधिकारियों से जल्द ही बात करेंगे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में सैल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को ग्राम पंचायतों के सहयोग से लखपति बनाने पर विभाग काम करेगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाकर स्वयं को सशक्त बनाने पर जोर देगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से भी महिलाओं को लखपति बना रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार शुरुआत से महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। जिसके तहत पंचायत चुनावों में भी भाजपा की सरकार ने ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है।

प्रदेश के एक हजार गांवों में खोले जाएंगे महिला सांस्कृतिक केंद्र : कृष्ण लाल पंवार

सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पंचायत विभाग का रिव्यू कर तय किया है कि प्रथम चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलेंगे, जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन कीर्तन कर सकें।

सरकार एक हजार गांवों में ई- पुस्तकालय खोलने जा रही है। जिसका युवाओं को फायदा मिलेगा। कृष्ण लाल पंवार शनिवार को गोहाना रोड बाईपास स्थित जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यकताओं से मुलाकात की।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है। भाजपा ने अपने मैनिफेस्टों में जो वादे किए हैं, उन्हें सौ फीसदी पूरा करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कहा था कि 04 जून को रिजल्ट आएगा तो पूरे देश की महिलाओं के खातों में 8500 रुपये आने की खटाखट खटाखट की आवाज आएगी, आज तक तो आई नहीं।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमने प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजने का वादा किया है, निश्चित तौर पर पैसा भेजने का काम करेंगे। दिल्ली- एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रही है। किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया है।

पानीपत रिफाइनरी में रोजाना एक लाख लीटर एथनॉल तैयार किया जा रहा है, जिसमें किसानों की पराली खरीदी जा रही है। चुनाव में गोहाना की जलेबी की चर्चाओं पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसका श्रेय हम राहुल गांधी को देते हैं, जिन्होंने जलेबी की फैक्टरी लगवाई थी। दो घंटे वह फैक्टरी चली थी, सवा 10 बजे फैक्टरी बंद हो गई थी। कृष्ण लाल पंवार के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा व अन्य मौजूद रहे।