हरियाणा के सीएम सहित कैबिनेट सहयोगी जाएंगे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में, डेट हुई तय

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी सहित उनके कैबिनेट सहयोगो की डेट तय हो गई है मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने सहयोगियों के साथ 7 फरवरी को महाकुंभ मेले में स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि वह महाकुंभ में जाएंगे इतना ही नहीं हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था भी वहां पर की जाएगी।
पूरे देश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में आएंगे। हरियाणा से भी जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष अरविंद कल्याण को भी महाकुंभ का निमंत्रण मिला है यह निमंत्रण उन्हें यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की तरफ से दिया गया है।
हरियाणा सरकार की तरफ से प्रयागराज में 30000 लोगों के ठहरने की है सुविधा
हरियाणा सरकार की ओर से प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले हरियाणा के 30000 लोगों की व्यवस्था की गई है महाकुंभ में सेक्टर 18 में उनके रहने और खाने का इंतजाम हरियाणा सरकार की तरफ से किया गया है। आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने इसके इंतजाम की व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाई है।
महाकुंभ मेले को सिंगल प्लास्टिक मुक्त और हरित कुंभ बनाने के लिए गुरुग्राम rss के पर्यावरण गतिविधि संगठन के कार्यकर्ताओं की तरफ से 30000 थाली 30000 थेले और 6000 गिलास भेजा गया है पूरे प्रदेश से 60000 थाली 40000 थेले और 10 हजार गिलास महाकुंभ मेले में भेजे गए हैं।